हॉलीवुड (Hollywood) एक्टर एंबर हर्ड (Amber Heard) ने कथित तौर पर कहा है कि वो पूर्व पति जॉनी डेप (Johnny Depp) के मानहानि मामले में अदालत के आदेश के खिलाफ में अपील करेंगी. वर्जीनिया (Virginia)में अदालत ने जॉनी डेप के पक्ष में मानहानि मुकदमें में फैसला सुनाते हुए एंबर हर्ड को आदेश दिया था कि वो जॉनी डेप को 10.35 मिलियन का जुर्माना दें.
एंबर हर्ज के प्रवक्ता अलाफेर हॉल ने द न्यू यॉर्क टाइम्स को बताया था कि एक्टर की इस फैसले के खिलाफ अपील करने की योजना है. पायरेट्स ऑफ कैरेबियन के स्टार (Pirates of The Caribbean star) ने एंबर हर्ड के वॉशिंगटन पोस्ट में लिखे एक लेख के लिए उनपर मानहानि मुकदमा किया था. इसमें एंबर ने कहा था कि उन्हें जान का खतरा है. उन्होंने अपने किसी भी लेख में जॉनी डेप का नाम नहीं लिया था.
इस फैसले के बाद हर्ड ने कहा, " मैं इस फैसले से इसलिए भी अधिक निराश हूं, क्योंकि इससे महिलाओं के लिए क्या मतलब निकलेगा. यह बहुत बड़ा धक्का है. यह इस विचार को पीछे धकेलता है कि महिलाओं के खिलाफ हिंसा को गंभीरता से लिया जाना चाहिए." उन्होंने आगे कहा कि उनका "दिल टूट गया है".
वहीं जॉनी डेप ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा था कि, न्यायाधीशों ने मुझे मेरी ज़िंदगी लौटा दी है."
एंबर हर्ड और जॉनी डेप, दोनों ने ही एक दूसरे पर सनसनीखेज आरोप लगाए थे. हाई-प्रोफाइल हॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ के बीच के इस मुकदमें को ऑनलाइन टेलीकास्ट किया गया था. इंटरनेट पर कोर्ट के इस मुकदमें के दौरान सोशल मीडिया पर लगातार आ रहे रील, हैशटैग और कन्टेंट का भारी दबाव रहा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं