विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2020

कोरोनावायरस के चलते चीन की अर्थव्यवस्था में तीन दशक में पहली बार आई गिरावट : AFP सर्वे

समाचार एजेंसी AFP द्वारा किए गए पोल ऑफ इकोनॉमिस्ट्स के मुताबिक, दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था साल के पहले तीन महीनों में नीचे की तरफ आई, क्योंकि कोरोनावायरस के फैलाव के बीच फैक्टरियां बंद थीं, और उपभोक्ता घरों में बंद रहने के लिए मजबूर थे.

कोरोनावायरस के चलते चीन की अर्थव्यवस्था में तीन दशक में पहली बार आई गिरावट : AFP सर्वे
प्रतीकात्मक तस्वीर
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पिछले तीन दशक में पहली बार ऐसा हुआ
पहली तिमाही के दौरान चीन की अर्थव्यवस्था में गिरावट दर्ज की गई
चीन में कोरोनावायरस के फैलाव के बीच फैक्टरियां बंद थीं
बीजिंग:

कोरोनावायरस संकट के चलते समूचे मुल्क में ठहराव आ जाने की वजह से पिछले तीन दशक में पहली बार ऐसा हुआ, जब पहली तिमाही के दौरान चीन की अर्थव्यवस्था में गिरावट दर्ज की गई. समाचार एजेंसी AFP द्वारा किए गए पोल ऑफ इकोनॉमिस्ट्स के मुताबिक, दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था साल के पहले तीन महीनों में नीचे की तरफ आई, क्योंकि कोरोनावायरस के फैलाव के बीच फैक्टरियां बंद थीं, और उपभोक्ता घरों में बंद रहने के लिए मजबूर थे.

14 संस्थानों के विश्लेषकों का मानना है कि पिछले साल की पहली तिमाही की तुलना में चीन की अर्थव्यवस्था में 8.2 फीसदी की गिरावट आई - जो 1990 के दशक के पूर्वार्द्ध में तिमाही आंकड़े दर्ज किए जाने की शुरुआत के बाद से गिरावट का पहला मौका है. विश्लेषकों का यह भी अनुमान है कि समूचे साल का सकल घरेलू उत्पाद (GDP) 1.7 प्रतिशत रहेगा, जो पिछले साल दर्ज किए गए 6.1 फीसदी से बेहद कम है, और कोरोनावायरस के फैलाव से पहले लगाए गए पूर्वानुमान से भी.

Covid-19: डोनाल्‍ड ट्रंप ने WHO की मदद रोकी, कोरोना वायरस के खतरे को कम करके आंकने का लगाया आरोप..

अगर यह पूर्वानुमान सच साबित होता है, तो यह 1976 के बाद से अब तक सबसे कम वार्षिक वृद्धि होगी. वर्ष 1976 में कम्युनिस्ट पार्टी के चेयरमैन माओ ज़ेडॉन्ग की मृत्यु हुई थी. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने भी मंगलवार को वर्ष 2020 के लिए 1.2 प्रतिशत वृद्धि का इससे भी बुरा अनुमान जारी किया था. चीन में बहुत-से व्यवसाय दोबारा शुरू हो चुके हैं, लेकिन कोरोनावायरस महामारी ने दुनियाभर की शेष अर्थव्यवस्थाओं को घुटनों पर ला दिया है, और अधिकतर व्यापारिक साझीदार मुल्क COVID-19 के फैलाव की वजह से लॉकडाउन में हैं. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) का कहना है कि महामारी के चलते दुनियाभर का उत्पादन इस साल तीन फीसदी घट जाएगा.
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com