विज्ञापन

राजस्थान में कोरोना के 9 नए मामले सामने आए, जयपुर में सबसे ज्यादा केस, एक नवजात भी संक्रमित

Rajasthan COVID-19 Latest Update: जयपुर के बी लाल डायग्नोस्टिक लैब में 4 मामले पॉजिटिव पाए गए, जबकि जयपुर के आणविक डायग्नोस्टिक सेंटर में एक मामला पॉजिटिव आया. जोधपुर में 16 दिन के शिशु के साथ 35 वर्षीय महिला में भी कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है.

राजस्थान में कोरोना के 9 नए मामले सामने आए, जयपुर में सबसे ज्यादा केस, एक नवजात भी संक्रमित
COVID-19 Latest Update: स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि एम्स जोधपुर में दो मामले सामने आए हैं.

Rajasthan COVID-19 Latest Update: राजस्थान में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 9 नए मामले सामने आए. इनमें से 7 मामले जयपुर में सामने आए हैं और दो मामलों की पुष्टि एम्स जोधपुर में हुई. स्वास्थ्य विभाग ने सभी मरीजों के सैम्पल एकत्र कर जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज दिए हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि एम्स जोधपुर में दो मामले सामने आए हैं और सवाई मान सिंह (एसएमएस) अस्पताल जयपुर में भी दो मामले पॉजिटिव पाए गए हैं. जयपुर के बी लाल डायग्नोस्टिक लैब में 4 मामले पॉजिटिव पाए गए, जबकि जयपुर के आणविक डायग्नोस्टिक सेंटर में एक मामला पॉजिटिव आया. जोधपुर में 16 दिन के शिशु के साथ 35 वर्षीय महिला में भी कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है.

यह भी पढ़ें: BP बढ़ने पर कब कराएं ECG, जानें- किन लोगों के लिए ये टेस्ट है सबसे जरूरी

जयपुर में सबसे ज्यादा 10 मरीज कोविड-19 से संक्रमित 

1 जनवरी से 27 मई तक कोविड-19 के कुल 32 मामले सामने आए हैं, जबकि एक मौत दर्ज की गई है. जयपुर में सबसे ज्यादा 10 मरीज कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. इसके अलावा, जोधपुर में 6, उदयपुर में 4, डीडवाना में 3, अजमेर में 2, सवाई माधोपुर में 1, फलौदी में 1, बीकानेर में एक मरीज सामने आए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और नागरिकों से सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने तथा लक्षण दिखने पर जांच कराने का आग्रह कर रहे हैं.

स्वास्थ्य मंत्री ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक

कोविड-19 मामलों में बढ़ोत्तरी के बाद राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने मंगलवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने निवारक उपायों को मजबूत करने और चिकित्सा तैयारियां सुनिश्चित करने के लिए जरूरी निर्देश जारी किए.

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के इन 4 सुपरस्टार ने बताए खुद को फिट रखने के तरीके, जिम में पसीना बहाते नजर आए बॉबी देओल, देखें वीडियो

मंत्री ने कहा था कि केंद्र सरकार के अनुसार, वर्तमान कोविड-19 वैरिएंट को घातक नहीं माना जाता है, लेकिन लोगों को सतर्क रहना चाहिए और खांसी, जुकाम या बुखार जैसे लक्षण दिखने पर डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए.

खींवसर ने खासतौर से बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं, गंभीर बीमारियों से ग्रस्त व्यक्तियों और बच्चों सहित कमजोर समूहों के लिए अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत पर जोर दिया. उन्होंने लोगों को भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचने और इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी के लक्षण होने पर चिकित्सकीय सलाह लेने की सलाह दी.

Watch Video: वजन कम करने का सही तरीका, उम्र के हिसाब से कितना होना चाहिए, डॉक्टर से जानें

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com