काबुल:
अफगानिस्तान के दक्षिण-पूर्वी प्रांत पाकटिका में रविवार को सड़क किनारे हुए बम विस्फोट में पांच बच्चों सहित कम से कम 12 नागरिक मारे गए। वहीं, उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के नेतृत्व वाले सुरक्षा बलों ने 11 तालिबान आतंकवादियों को मार गिराया है। समाचार एजेंसी डीपीए ने प्रांतीय गर्वनर के प्रवक्ता मुखलिस अफगान के हवाले से बताया, "सड़क किनारे बम विस्फोट होने से एक वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। उस वाहन में सवार दो महिलाएं, पांच बच्चे और पांच पुरुष मारे गए और अन्य पांच घायल हो गए।" ये नागरिक पाकिस्तान के शहर क्वेटा से आ रहे थे। उनका वाहन जब पाकटिका के सीमावर्ती जिला वजीखिल जिले में पहुंचा, उसी समय विस्फोट हुआ। ज्ञात हो कि तालिबान आतंकवादी अफगानी सैनिकों और नाटो के नेतृत्व वाले सुरक्षा बलों के खिलाफ रणनीति के तहत सड़क किनारे बमों का इस्तेमाल करते हैं। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति कार्यालय ने एक बयान जारी कर इस विस्फोट की निंदा की और इसके लिए 'शांति एवं देश के लोगों के दुश्मनों' को जिम्मेदार ठहराया। काबुल के अधिकारी दुश्मन शब्द का प्रयोग तालिबान आतंकवादियों के लिए करते हैं। बयान में कहा गया है कि यह गैर-इस्लामी हरकत है। इससे पहले एक अन्य घटना में संयुक्त बलों ने हेलमंद प्रांत में आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले किए। अधिकारी ने रविवार को बताया, "अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा बलों ने हेलीकॉप्टर से शनिवार को मूसा कला जिले में आतंकियों के ठिकानों पर हमले किए। इसमें स्थानीय तालिबान कमांडर सहित 11 आतंकवादी मारे गए।" इससे पहले शुक्रवार को हेलमंद के संगीन जिले में किए गए हवाई हमले में पूर्व तालिबान कमांडर मुल्ला फजल सहित अन्य 10 आतंकवादी मारे गए थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अफगानिस्तान, विस्फोट