विज्ञापन
Story ProgressBack

यूक्रेन के शहर पर रूसी हमले में 7 की मौत, यूक्रेनी राष्ट्रपति ने सहयोगियों से मांगे और हथियार

यूक्रेन के आंतरिक मंत्री इगोर क्लिमेंको ने कहा कि विल्नियांस्क में चार बच्चों सहित 18 लोग घायल हो गए. उन्होंने हमले में जली हुई इमारतों और काली पड़ चुकी कारों की तस्वीरें भी पोस्ट कीं.

Read Time: 2 mins
यूक्रेन के शहर पर रूसी हमले में 7 की मौत, यूक्रेनी राष्ट्रपति ने सहयोगियों से मांगे और हथियार
यूक्रेन द्वारा रूसी के एक गांव पर किए गए हमले में पांच लोगों की मौत

दक्षिणी यूक्रेनी शहर विल्नियांस्क पर रूसी हमले में कम से कम सात लोग मारे गए. इस हमले से पहले रूस ने दावा किया था कि यूक्रेनी ड्रोन ने उसके सीमावर्ती गांव में पांच लोगों को मार गिराया हैं. अपने इस दावे के कुछ ही घंटों बाद रूस ने ये हमला कर दिया. दोनों देशों ने कहा कि प्रत्येक हमले में दो बच्चे मारे गए. कीव ने यह भी कहा कि डोनेट्स्क क्षेत्र के पूर्वी सीमावर्ती गांवों में चार लोग मारे गए. यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि ज़ापोरिज्जिया के क्षेत्रीय केंद्र के निकट विल्नियांस्क में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.

यूक्रेनी राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया पर कहा, "ज़ापोरिज्जिया क्षेत्र में रूसी मिसाइल हमले में दो बच्चों सहित सात लोग मारे गए हैं." उन्होंने अपने पश्चिमी सहयोगियों से हथियारों की आपूर्ति में तेजी लाने का आह्वान करते हुए कहा, "इस युद्ध में निर्णय में किसी भी प्रकार की देरी का मतलब है मानव जीवन की हानि."

यूक्रेन के आंतरिक मंत्री इगोर क्लिमेंको ने कहा कि विल्नियांस्क में चार बच्चों सहित 18 लोग घायल हो गए. उन्होंने हमले में जली हुई इमारतों और काली पड़ चुकी कारों की तस्वीरें भी पोस्ट कीं.

ज़ापोरिज्जिया क्षेत्र के प्रमुख इवान फेडोरोव ने पहले कहा था कि हमले में "महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे, एक दुकान और आवासीय इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं"

रूसी गांव में पांच लोगों की मौत

मॉस्को ने कहा था कि ड्रोन ने रूस के कुर्स्क क्षेत्र के एक छोटे से गांव गोरोदिशचे के एक घर को निशाना बनाया, जो यूक्रेन की सीमा से कुछ ही मीटर की दूरी पर है. जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई.

Video : India Wins T20 World Cup 2024: इन कारणों से भारत ने जीता टी20 वर्ल्ड कप 2024

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
नाइजीरिया में हुए आत्मघाती हमलों में 18 की मौत, 42 लोग घायल
यूक्रेन के शहर पर रूसी हमले में 7 की मौत, यूक्रेनी राष्ट्रपति ने सहयोगियों से मांगे और हथियार
कब खत्‍म होगी ये जंग... गाजा में इजरायली हमलों में 40 फिलिस्तीनियों की मौत, 200 से ज्‍यादा घायल
Next Article
कब खत्‍म होगी ये जंग... गाजा में इजरायली हमलों में 40 फिलिस्तीनियों की मौत, 200 से ज्‍यादा घायल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;