सिडनी:
सोलोमन द्वीपसमूह में गुरुवार को 6.9 तीव्रता का भूकंप आया। हालांकि इससे किसी प्रकार की बड़ी क्षति होने की आशंका नहीं है और सुनामी संबंधी कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।
अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने यह जानकारी दी। भूकंप लाता से 184 किलोमीटर और राजधानी होनिआरा से 487 किलोमीटर दूर 19 किलोमीटर गहराई में आया। इसके बाद 4.9 तीव्रता वाले भूकंप बाद के हल्के झटके महसूस किए गए।
प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने कहा, उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर इस भूकंप से सुनामी आने का कोई खतरा नहीं है। जियोसाइंस ऑस्ट्रेलिया के भूकंप वैज्ञानिक मार्को मलडोनी ने बताया कि यह विश्व में सबसे सक्रिय भूकंपीय क्षेत्रों में से एक है। यहां पिछले तीन सालों में 6.0 तीव्रता के 30 से अधिक भूकंप आए हैं।
अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने यह जानकारी दी। भूकंप लाता से 184 किलोमीटर और राजधानी होनिआरा से 487 किलोमीटर दूर 19 किलोमीटर गहराई में आया। इसके बाद 4.9 तीव्रता वाले भूकंप बाद के हल्के झटके महसूस किए गए।
प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने कहा, उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर इस भूकंप से सुनामी आने का कोई खतरा नहीं है। जियोसाइंस ऑस्ट्रेलिया के भूकंप वैज्ञानिक मार्को मलडोनी ने बताया कि यह विश्व में सबसे सक्रिय भूकंपीय क्षेत्रों में से एक है। यहां पिछले तीन सालों में 6.0 तीव्रता के 30 से अधिक भूकंप आए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं