जकार्ता:
इंडोनेशिया में बुधवार को रिक्टर पैमाने पर 6.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के कारण इंडोनेशिया के उत्तरी मलुकु प्रांत में 18 घर नष्ट हो गए। हालांकि इसके कारण सुनामी की चेतावनी नहीं जारी की गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप का केंद्र उत्तरी मलुकु प्रांत के टर्नेट शहर से 124 किलोमीटर पश्चिमोत्तर में 58 किलोमीटर की गहराई में दर्ज किया गया। यूएसजीएस ने भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.5 बताई है।
मौसम विज्ञान एवं भूभौतिकी एजेंसी के अधिकारी वाहयु कुर्नियावान ने कहा, हमने इस भूकंप के लिए सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की है।
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता सुतुपो पुर्वो नुग्रोहो ने कहा कि भूकंप के कारण मलुकु प्रांत के टर्नेट, हॉलमाहेरा ब्राट शहरों और उत्तरी सुलावेसी प्रांत के बिटुंग और मांडो शहरों के लोगों में दहशत है। प्रवक्ता के मुताबिक, सर्वाधिक नुकसान भूकंप के केंद्र के पास बटांग दुआ सब-डिस्ट्रिक्ट में हुआ है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
मौसम विज्ञान एवं भूभौतिकी एजेंसी के अधिकारी वाहयु कुर्नियावान ने कहा, हमने इस भूकंप के लिए सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की है।
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता सुतुपो पुर्वो नुग्रोहो ने कहा कि भूकंप के कारण मलुकु प्रांत के टर्नेट, हॉलमाहेरा ब्राट शहरों और उत्तरी सुलावेसी प्रांत के बिटुंग और मांडो शहरों के लोगों में दहशत है। प्रवक्ता के मुताबिक, सर्वाधिक नुकसान भूकंप के केंद्र के पास बटांग दुआ सब-डिस्ट्रिक्ट में हुआ है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं