तेहरान:
ईरान के तटीय शहर बुशेर के निकट शक्तिशाली भूकंप का झटका महसूस किया गया। इसमें कम से कम 30 लोग मारे गए हैं और 800 से अधिक घायल हो गए हैं।
भूकंप का झटका कई खाड़ी देशों कुवैत, कतर और संयुक्त अरब अमीरात में भी महसूस किया गया है। इससे कुछ स्थानों पर लोगों में अफरा-तफरी देखी गई।
बुशेर प्रांत के गवर्नर फेरेयदून हसनवंद ने सरकारी चैनल को बताया कि कम से कम 30 लोग मारे गए हैं और 800 से अधिक घायल हुए हैं। घायलों का उपचार किया जा रहा है।
फिलहाल इस बारे में विवरण नहीं मिला है कि इतने लोग किस स्थान पर हताहत हुए हैं, लेकिन ईरान के रेड क्रेसेंट बचाव दल के प्रमुख मोहम्मद मुजफ्फर ने कहा कि शुरुआती रिपोर्ट से पता चलता है कि खोरमोज के निकट एक गांव पूरी तरह तबाह हो गया है।
भूकंप वैज्ञानिकों का कहना है कि भूकंप का केंद्र बुशेर से 90 किलोमीटर दक्षिणपूर्व के काकी इलाके में था। भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई।
बुशेर में ईरान का परमाणु सयंत्र है। प्रांतीय गवर्नर ने बताया कि संयंत्र को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
भूकंप का झटका कई खाड़ी देशों कुवैत, कतर और संयुक्त अरब अमीरात में भी महसूस किया गया है। इससे कुछ स्थानों पर लोगों में अफरा-तफरी देखी गई।
बुशेर प्रांत के गवर्नर फेरेयदून हसनवंद ने सरकारी चैनल को बताया कि कम से कम 30 लोग मारे गए हैं और 800 से अधिक घायल हुए हैं। घायलों का उपचार किया जा रहा है।
फिलहाल इस बारे में विवरण नहीं मिला है कि इतने लोग किस स्थान पर हताहत हुए हैं, लेकिन ईरान के रेड क्रेसेंट बचाव दल के प्रमुख मोहम्मद मुजफ्फर ने कहा कि शुरुआती रिपोर्ट से पता चलता है कि खोरमोज के निकट एक गांव पूरी तरह तबाह हो गया है।
भूकंप वैज्ञानिकों का कहना है कि भूकंप का केंद्र बुशेर से 90 किलोमीटर दक्षिणपूर्व के काकी इलाके में था। भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई।
बुशेर में ईरान का परमाणु सयंत्र है। प्रांतीय गवर्नर ने बताया कि संयंत्र को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं