Trending Devastating Earthquake Video: दक्षिण पूर्वी तुर्की और सीरिया में सोमवार तड़के 7.8 तीव्रता के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिसके बाद भारी तबाही मच गई. जहां देखो वहां कोहराम मचा है और हर तरफ मलबा ही मलबा पड़ा नजर आ रहा है. विनाशकारी भूकंप के बाद यहां अनगिनत बिल्डिंग्स और हजारों मकान अब जमींदोज हो चुके हैं. भूकंप के बाद तुर्की का एक ऐसा ही दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर लोगों की रूह कांप रही है.
यहां देखें वीडियो
"Acı duyabiliyorsan, canlısın. Başkalarının acısını duyabiliyorsan, insansın."
— Oguzhan Ama Angaralı (@ama_oguzhan) February 6, 2023
Geçmiş Olsun Türkiye'm #deprem Ankara'da #Turkey pic.twitter.com/eAhF41bxi8
The level of destruction caused by the earthquake in Turkey makes it look like a war zone. This is utterly heartbreaking. Pray for Turkey and especially for the people trapped under the rubble. pic.twitter.com/PeqPXoNKlF
— KC (@kci2013) February 6, 2023
हाल ही में सोशल मीडिया पर तुर्की के भूकंप का खौफनाक मंजर दिखाता एक वीडियो लोगों के होश उड़ा रहा है, जिसमें भूकंप के जोरदार झटकों के बाद देखते ही देखते कई इमारतें ताश के पत्तों की तरह ढहती नजर आ रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे भूकंप के झटके से एक बहुमंजिला इमारत ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. तुर्की और सीरिया में भूकंप के कारण क्षतिग्रस्त हुईं इमारतों के नीचे दबे लोगों को बचाने की मुहिम तेज गति से चल रही है. भूकंप से अब तक 8,300 से अधिक लोगों के मारे जाने की सूचना है. ये संख्या मलबा हटाए जाने के साथ ही साथ ही बढ़ती जा रही है. ऐसे में कुछ ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं, जिन्हें देख कोई भी टूट जाएगा.
aerial images from #Turkey post the massive #Earthquake today
— Abier (@abierkhatib) February 6, 2023
Just heartbreaking pic.twitter.com/WQBbwnLBF8
दिल दहला देने वाले इस वीडियो में कई इमारतों को बिखरा हुआ देखा जा सकता है. बताया जा रहा है कि, भूकंप के झटके काहिरा तक महसूस किए गए. इसका केंद्र सीरियाई सीमा से करीब 90 किलोमीटर दूर गजियांतेप शहर के उत्तर में था. कहा जा रहा है कि, भूकंप ऐसे समय में आया है, जब पश्चिम एशिया बर्फीले तूफान की चपेट में है.
No words.. I can't … this is hell #Turkey #earthquake pic.twitter.com/B6xn1g6r5y
— Abier (@abierkhatib) February 6, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार यानी 6 फरवरी को सुबह तड़के आए इस विनाशकारी भूकंप के कई झटकों से तुर्की दहल गया. इस हादसे के बाद लाखों की संख्या में लोग बेघर हो गए हैं, जिनको सुरक्षित जगहों में भेजा रहा है. वहीं तुर्किए में भूकंप से भीषण तबाही के बाद 7 दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा कर दी गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं