विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2015

सीरिया : इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने प्राचीन मंदिर को उड़ाया, देखें तस्वीरें

सीरिया : इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने प्राचीन मंदिर को उड़ाया, देखें तस्वीरें
सीरिया की राजधानी दमिश्क में इस्लामिक स्टेट के जिहादियों ने पिछले दिनों एक प्राचीन मंदिर को विस्फोटकों से उड़ा दिया। बाल शामिन नाम का ये मंदिर यूनेस्को द्वारा चिह्नित सीरियाई शहर पलमायरा में स्थित था। संयुक्त राष्ट्र समेत सामाजिक सरकारों और विरासतों से जुड़ी संस्थाओं ने इस कार्रवाई की निंदा की। देखें इस विरासत की चुनिंदा तस्वीरें

मामून अब्दुलकरीम नाम के एक अधिकारी ने बताया कि, 'आईएस के आतंकियों ने बाल शामिन मंदिर में बड़ी मात्रा में विस्फोटक रखने के बाद उसे उड़ा दिया जिससे मंदिर को काफी नुकसान हुआ है।'

इन लोगों ने 21 मई को पलमायरा पर भी कब्ज़ा कर लिया था। जिसके तुरंत बाद यूनेस्को ने पलमायरा के हेरिटेज इमारतों की सुरक्षा पर चिंता जतायी थी।
 

अब्दुल करीम के अनुसार, मंदिर के भीतरी हिस्सा पूरी तरह से नष्ट हो गया और उसके चारों तरफ लगे खंबे गिर गए हैं।
 
बाल शामिन मंदिर का निर्माण 17वीं सदी में हुआ था और रोम के सम्राट हादरियान ने 130 सदी में इसका प्रचार प्रसार किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीरिया, दमिश्क, इस्लामी जिहादियों, आईएस, बाल शामिन मंदिर, Syria, Damascus, IS Extremists, Baal Shamin Mandir, पलमयरा, Palmyra, पलमायरा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com