विज्ञापन
This Article is From Jun 25, 2017

मध्य जापान में 5.2 तीव्रता का भूकंप, शिंकानसेन बुलेट ट्रेन सेवा ठप

भूकंप के झटकों के चलते शिंकानसेन बुलेट ट्रेन सेवा अस्थायी तौर पर रोक दी गई. साथ ही क्षेत्र में स्थित परमाणु संयंत्रों में भी किसी तरह की असमान्य घटना नहीं देखी गई.

मध्य जापान में 5.2 तीव्रता का भूकंप, शिंकानसेन बुलेट ट्रेन सेवा ठप
भूकंप का केंद्र नागानो प्रांत के पश्चिमी ईना में करीब 30 किलोमीटर की गहराई में था.
  • भूकंप का केंद्र नागानो के पश्चिमी ईना में करीब 30 किलोमीटर गहराई में था
  • भूकंप से तत्काल किसी के हताहत होने या किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं
  • शिंकानसेन बुलेट ट्रेन सेवा अस्थायी तौर पर रोक दी गई है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
टोक्यो: मध्य जापान में रविवार सुबह 5.2 तीव्रता का भूकंप आया. हालांकि भूकंप से किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. जापान एवं अमेरिका के अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के चलते सुनामी की कोई आशंका नहीं है. अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने बताया कि सुबह करीब सात बजकर दो मिनट पर आए इस भूकंप का केंद्र नागानो प्रांत के पश्चिमी ईना में करीब 30 किलोमीटर की गहराई में था.

सरकारी प्रसारक, एनएचके के अनुसार भूकंप से तत्काल किसी के हताहत होने या किसी तरह के नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं है. बहरहाल, जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की है. एनएचके ने बताया कि भूकंप के झटकों के चलते शिंकानसेन बुलेट ट्रेन सेवा अस्थायी तौर पर रोक दी गई. साथ ही क्षेत्र में स्थित परमाणु संयंत्रों में भी किसी तरह की असमान्य घटना नहीं देखी गई.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com