विज्ञापन
This Article is From Apr 09, 2013

पाकिस्तान में भीषण मुठभेड़ में 30 सैनिक मारे गए, 97 आतंकी ढेर

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के एक कबाइली क्षेत्र में सामरिक रूप से महत्वपूर्ण इलाकों पर कब्जे के लिए सुरक्षाबलों और तालिबान समर्थक आतंकियों के बीच हुए भीषण संघर्ष में कम से कम 30 सैनिक मारे गए और लगभग 100 आतंकी ढेर हुए हैं।
इस्लामाबाद: पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के एक कबाइली क्षेत्र में सामरिक रूप से महत्वपूर्ण इलाकों पर कब्जे के लिए सुरक्षाबलों और तालिबान समर्थक आतंकियों के बीच हुए भीषण संघर्ष में कम से कम 30 सैनिक मारे गए और लगभग 100 आतंकी ढेर हुए हैं।

पाकिस्तान की मीडिया में आज आई खबरों के अनुसार, खैबर कबाइली क्षेत्र में तिराह वैली पर कब्जे के लिए चल रही लड़ाई सोमवार को काफी व्यापक हो गई। लड़ाकू विमानों और हेलिकॉप्टरों से आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया।

इस क्षेत्र से मिली खबरों में कहा गया है कि दोनों ओर (सुरक्षा बलों और लश्कर-ए-इस्लाम) काफी संख्या में लोग मारे गए हैं।

‘डॉन’ अखबार की वेबसाइट पर सैन्य सूत्रों के हवाले से जारी खबर के अनुसार, कम से 30 सुरक्षाकर्मी और 97 आतंकी मारे गए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, पाकिस्तान में मुठभेड़, सैनिकों की मौत, Pakistan, Pakistani Soldiers Killed