विज्ञापन
This Article is From Feb 27, 2016

अफगानिस्तान में बम धमाकों में 25 लोगों की मौत, शांति वार्ता पर ग्रहण लगा

अफगानिस्तान में बम धमाकों में 25 लोगों की मौत, शांति वार्ता पर ग्रहण लगा
काबुल: अफगानिस्तान में शनिवार को दो हमलों में 25 लोगों की मौत हो गई, जिससे तालिबान को अगले महीने की शांति वार्ता में शामिल होने के लिए राजी करने के प्रशासन के प्रयासों को धक्का लगा है। प्रत्यक्षदर्शियों एवं अधिकारियों ने बताया कि एक आत्मघाती बम हमलावर ने काबुल के मध्य में रक्षा मंत्रालय के पास विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया। उस वक्त दफ्तर बंद थे। बाद में तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली।

मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है, दो अफगान सैनिकों समेत 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य घायल हो गए। पहले काबुल के पुलिस प्रमुख अब्दुल रहमान रहीमी ने विस्फोट स्थल पर कहा था कि नौ लोग मारे गए, जबकि 13 घायल हो गए। मंत्रालय के प्रवक्ता दालवात वजीरी ने बताया कि हमलावर पैदल चलकर आया था।

प्रत्यक्षदर्शी सरदार मोहम्मद ने कहा, मैंने घायल नागरिकों और सैनिकों को देखा। वे मदद की भीख मांग रहे थे, लेकिन सुरक्षाबलों ने आम लोगों को उनकी मदद नहीं करने दी। दूसरे व्यक्ति सलेह मोहम्मद ने कहा, हताहत लोगों में ज्यादातर नागरिक थे। हमले के समय लोग अपने घर जा रहे थे।

इससे पहले अशांत प्रांत कुनार के असादाबाद में एक बाजार में आत्मघाती हमले में 13 लोगों की जान चई गई थी और कम से कम 39 लोग घायल हुए थे। वैसे असादाबाद हमले की किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है। प्रांतीय गर्वनर के प्रवक्ता और पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस हमले का निशाना कबायली नेता हाजी खान जान थे, जो आतंकियों के कट्टर विरोधी हैं।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
काबुल हमला, अफगानिस्तान, तालिबान, Kabul Attack, Afghanistan, Taliban