विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2016

कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत, दो घंटे बंद रहने के बाद फिर खुला कैंपस

कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत, दो घंटे बंद रहने के बाद फिर खुला कैंपस
यूनिवर्सिटी में बड़े पैमाने पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है (रायटर्स फोटो)
लॉस एंजेलिस: कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के लॉस एंजिलिस परिसर में बुधवार को हुए हत्या-आत्महत्या के मामले में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दो घंटे की बंदी के बाद संस्थान के परिसर को फिर से खोल दिया गया है।

लॉस एंजिलिस पुलिस प्रमुख चार्ली बेक ने कहा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि परिसर अब पूरी सुरक्षित है। बेक ने कहा कि कैंपस के एक कार्यालय में दो लोग मृत मिले, जिनको गोली लगी थी। कम से कम तीन गोलियां चलाई गईं और मौके से एक बंदूक भी बरामद की गई। हालांकि बेक ने इन मृतकों की पहचान और स्कूल में उनकी भूमिका की तत्काल पुष्टि से इनकार दिया है, उन्होंने बस इतना ही कहा कि मारे गए दोनों लोग पुरुष थे।

बेक ने कहा, 'सुबह करीब 10 बजे हत्या और आत्महत्या की घटना इंजीनियरिंग संकाय में हुई। इस बात का सबूत है कि सुसाइड नोट हो सकता है, लेकिन फिलहाल हम इस बारे में नहीं जानते। इस वक्त कई सारे सवालों के जवाब नहीं मिल पाए हैं।'

वहीं यूनिवर्सिटी प्रशासन ने बताया कि परिसर को दोपहर 12 बजे के थोड़ी देर बाद ही दोबारा खोल दिया गया, हालांकि दिन के सारी कक्षाएं रद्द कर दी गईं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी, फायरिंग, लॉस एंजेलिस, कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी कैंपस, University Of California Campus, Lockdown, Los Angeles, Shooting In University Campus
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com