विज्ञापन
This Article is From Sep 14, 2019

तियानानमेन चौक पर 'टैंक मैन' की तस्वीर को लेने वाले फोटोग्राफर का निधन, बालकनी से खींची थी ये फोटो

चार्ली कोल (Charlie Cole) उन चार फोटोग्राफरों में से एक थे जिन्होंने 5 जून, 1989 को टैंकों की पंक्ति के आगे खड़े एक अज्ञात व्यक्ति की तस्वीर ली थी, यह शायद हजारों लोगों के मौत के एक दिन बाद की तस्वीर थी.

तियानानमेन चौक पर 'टैंक मैन' की तस्वीर को लेने वाले फोटोग्राफर का निधन, बालकनी से खींची थी ये फोटो
तियानानमेन चौक पर 'टैंक मैन' की तस्वीर को लेने वाले फोटोग्राफर का निधन
जकार्ता:

साल 1989 में तियानानमेन चौक विरोध प्रदर्शन के दौरान मशहूर टैंक मैन (Tank Man) की तस्वीर को लेने वाले फोटोग्राफरों में से एक चार्ली कोल (Charlie Cole) का निधन हो गया है. वह 64 साल के थे. शुक्रवार को बीबीसी ने बताया कि पिछले हफ्ते इंडोनेशिया के बाली में उनका निधन हो गया था, जहां वह रह रहे थे.

कोल उन चार फोटोग्राफरों में से एक थे जिन्होंने 5 जून, 1989 को टैंकों की पंक्ति के आगे खड़े एक अज्ञात व्यक्ति की तस्वीर ली थी, यह शायद हजारों लोगों के मौत के एक दिन बाद की तस्वीर थी.

कोल ने अपनी तस्वीर के लिए साल 1990 में विश्व प्रेस फोटो का पुरस्कार जीता जो 1989 के लोकतंत्र समर्थक विरोध की एक छवि बन गई.

कोल ने एक होटल की बालकनी से एक टेलीफोटो लेंस से न्यूजवीक (एक अमेरिकी साप्ताहिक समाचार पत्रिका) के लिए एक तस्वीर ली थी.

कोल ने बाद में कहा था कि उन्हें लगा था कि उस आदमी को मार दिया जाएगा और जो कुछ भी हो रहा था उसे रिकॉर्ड करने की जिम्मेदारी उनकी थी.

हालांकि बाद में दो लोगों ने खींचकर उस अज्ञात शख्स को वहां से हटा दिया था. उसके बाद उसके साथ क्या हुआ इसके बारे में आज भी कोई नहीं जानता.

दुनिया से जुड़ी और भी खबरें...

पायलट ने चलती फ्लाइट के कॉकपिट पर गिरा दी गरम कॉफी, फिर हुआ कुछ ऐसा...

Saudi Arabia में बिना बुर्के के घूम रहीं महिलाओं की तस्वीरें वायरल, हैरान लोगों ने कहा...

Google Doodle: Hans Christian Gram ने माइक्रोस्कोप से की बैक्टीरिया की खोज, गूगल ने बनाया खास डूडल

बोरिस जॉनसन ने महारानी को दी झूठी सलाह से किया इनकार, बोले - ब्रिटेन 31 अक्टूबर को EU छोड़ने के लिए तैयार

VIDEO: SIMPLE समाचार : जन गण का मन, लोकतंत्र को कितना समर्थन?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com