विज्ञापन
This Article is From Oct 02, 2013

पाकिस्तानी हिंदू परिवार के 18 सदस्यों ने इस्लाम स्वीकार किया

पाकिस्तानी हिंदू परिवार के 18 सदस्यों ने इस्लाम स्वीकार किया
लाहौर: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के खानपुर इलाके में हिंदू परिवार के 18 सदस्यों ने इस्लाम धर्म स्वीकार कर लिया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि सात पुरुषों और 11 महिलाओं ने मंगलवार को एक समारोह में इस्लाम धर्म स्वीकार किया। यह समारोह ख्वाजा गुलाम फरीद के संरक्षक मियां गौस मोहम्मद की देखरेख में आयोजित हुआ था।

सरकारी समाचार एजेंसी एपीपी के अनुसार परिवार के मुखिया समाराम ने अपना नया नाम मोहम्मद शरीफ रखा है। समारोह में इलाके के कई प्रमुख लोग मौजूद थे।

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में हिंदू समुदाय के लोगों का जबरन धर्मांतरण किए जाने की खबरें पहले भी आती रही हैं।

हिंदू समुदाय के नेताओं का आरोप रहा है कि समुदाय की कई महिलाओं का अपहरण किया गया तथा जबरन उनकी शादी मुस्लिम युवकों से करा दी गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान में धर्मांतरण, हिंदू बने मुसलमान, Conversion In Pakistan, Hindus Converted To Muslim
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com