विज्ञापन
This Article is From Jun 26, 2016

सोमालिया में होटल पर हुए आतंकवादी हमले में मंत्री सहित 15 की मौत

सोमालिया में होटल पर हुए आतंकवादी हमले में मंत्री सहित 15 की मौत
मोगादिशू: सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में अल कायदा से संबंधित अल शबाब आतंकवादियों द्वारा एक होटल पर किए गए हमले में एक मंत्री सहित 15 लोगों की मौत हो गई। चार हमलावरों की भी जान गई है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी कैप्टन मोहम्मद हुसैन ने कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री बी मोहम्मद हमजा मृतकों में शामिल हैं। उनके शव को नासा हब्लोद होटल के ढहे हुए भवन से निकाल लिया गया है।

पुलिस एवं अस्पताल सूत्रों के अनुसार हमले में कम से कम 34 लोग घायल हुए हैं। शनिवार को हुए इस हमले में एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरी कार में इमारत के बाहर विस्फोट कर लिया था। इसके बाद बंदूकधारियों ने नासा हब्लोद होटल पर धावा बोल दिया और कई घंटे तक हमला जारी रहा।

विशेष सुरक्षा बलों ने होटल में छिपे तीन हमलावरों को खत्म करने के बाद इस हमले का पटाक्षेप किया। अल शबाब ने टेलीग्राम स्मार्टफोन ऐप के जरिये इस हमले की जिम्मेदारी ली। जून के शुरू में प्रारंभ हुए पवित्र महीने रमजान में इस होटल पर यह दूसरा हमला है।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Somalia, Somalia Hotel Attack, Terror Attack, Mogadishu, सोमालिया, सोमालिया होटल हमला, मोगादिशू, आतंकी हमला