विज्ञापन
This Article is From Feb 14, 2016

ताइवान में भूकंप के मलबे से 115 शव निकाले गए, दो व्यक्ति लापता

ताइवान में भूकंप के मलबे से 115 शव निकाले गए, दो व्यक्ति लापता
ताइवान में भूकंप से गिरे भवन का फाइल फोटो।
ताइपे: बचावकर्ताओं ने ताइवान के सबसे पुराने शहर तैनान में शक्तिशाली भूकंप आने के बाद एक हफ्ते में मलबे से 115 शव निकाले हैं। इसके साथ अब एक 17 मंजिला रिहाइशी परिसर के ढहने के बाद से लापता दो लोगों का पता नहीं चला है।

6.4 तीव्रता का भूकंप आया था
अधिकारियों ने आज बताया कि वेइगुआन गोल्डन ड्रैगन परिसर के मलबे से दो को छोड़कर बाकी सभी लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। परिसर पिछले हफ्ते चंद्र नववर्ष की छुट्टी के दौरान आए 6.4 तीव्रता के भूकंप के कारण परिसर ढह गया था। इमारत में मौजूद कुल 327 लोग बच गए।

तीन को हिरासत में लिया
ताइवान के गृह मंत्री के अनुसार बचावकर्मियों ने कल और आज सुबह काफी संख्या में शव बाहर निकाले। दो लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं। अधिकारियों ने इमारत के डेवलपर और दो वास्तुकारों को लापरवाही के कारण मौत के संदेह में और दूसरे आरोपों को लेकर इस हफ्ते हिरासत में ले लिया।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ताइवान, भूकंप, 115 शव निकाले, दो लापता, ताइपे, Taiwan, Earth Quake, 115 Dead Boby Found, Two Missing, Taipei