विज्ञापन
This Article is From Oct 24, 2015

बांग्लादेश : अशूरा पर जुलूस के दौरान विस्फोट, एक की मौत, करीब 90 घायल

बांग्लादेश : अशूरा पर जुलूस के दौरान विस्फोट, एक की मौत, करीब 90 घायल
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
ढाका: बांग्लादेश में एक शिया मस्जिद के सामने आज हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और लगभग 90 लोग घायल हो गए। विस्फोट उस समय हुए, जब अल्पसंख्यक समुदाय के लोग पवित्र दिन अशूरा के अवसर पर जुलूस के लिए एकत्र हुए थे।

विस्फोट हुसेनी दालान में रात लगभग डेढ़ बजे हुए। यह 17वीं सदी का शिया समुदाय का महत्वपूर्ण अध्ययन केंद्र है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि जिस समय विस्फोट हुए, उस समय शिया लोग अशूरा के अवसर पर पारंपरिक जुलूस की तैयारी कर रहे थे।

अशूरा इस्लामिक माह मुहर्रम के दसवें दिन मनाया जाता है। यह पैगंबर मोहम्मद के नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में आयोजित किया जाता है।

रैपिड एक्शन बटालियन के अतिरिक्त महानिदेशक जियाउल अहसन ने कहा कि लोगों की भीड़ पर हस्तनिर्मित बम फेंके गए। किसी भी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

डेली स्टार ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया कि अधिकतर पीड़ित पुरूष हैं। विस्फोटों में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 87 अन्य घायल हो गए। इस्लामी चरमपंथियों के हिंसक हमलों के बीच इस साल हिंसा की आशंका बढ़ गई है। स्थानीय और कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

विस्फोटों के बाद लोग बदहावास हालत में इधर-उधर भाग रहे थे। अहसन ने कहा कि हम मौके से बरामद साक्ष्यों की जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'हमें लगता है कि ये विस्फोट देश में अराजकता की स्थिति पैदा करने के लिए किए गए थे।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बांग्‍लादेश, शिया मस्जिद, बम धमाके, अशूरा, हुसेनी दालान, Bangladesh, Shia Mosque, Bomb Blast, Ashura, Hossaini Dalan, Ashura Procession
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com