विज्ञापन
This Article is From Feb 28, 2016

वायरल हुआ दक्षिण अफ्रीकी टीम का वर्ल्ड कप कैंपेन वीडियो

वायरल हुआ दक्षिण अफ्रीकी टीम का वर्ल्ड कप कैंपेन वीडियो
नई दिल्ली: आईसीसी वर्ल्ड टी-20 8 मार्च से शुरू होगा। सभी टीमें अपनी रणनीतियों को आखिरी रूप देने में व्यस्त हैं, लेकिन दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड ने टीम से फैन्स को जोड़ने के लिए नायाब वीडियो बनाया है।

वीडियो में टीम के खिलाड़ी फायर-बॉल नाम के गाने पर जमकर डांस करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में एबी डिविलियर्स, फाफ डू प्लेसी, डेल स्टेन, जेपी ड्यूमिनि के साथ टीम के बाकी खिलाड़ी भी पूरे जोश में दिखाई दे रहे हैं।

इस वीडियो को देखकर ये कहना मुश्किल है कि ये डांसर्स नहीं, बल्कि क्रिकेटर्स हैं। वीडियो जारी होने के कुछ ही समय में इसे यू-ट्यूब पर 50 हजार से ज्यादा हिट्स मिल चुके हैं।

वीडियो में अफ्रीकी खिलाड़ी पीटबुल के मशहूर गाने फायर-बॉल पर बिल्कुल नए अवतार में नजर आ रहे हैं। क्रिकेट साउथ अफ्रीका की कोशिश इस वीडियो के जरिये आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में फैन्स से सपोर्ट हासिल करने की है।
टी20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका की टीम अपना पहला मैच 18 मार्च को इंग्लैंड के साथ मुंबई में खेलेगी।

वीडियो देखें
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टी-20 वर्ल्ड कप, दक्षिण अफ्रीका, क्रिकेट, एबी डिविलियर्स, फाफ डू प्लेसी, डेल स्टेन, T20 World Cup, South Africa, Cricket, AB De Villiers, Faf Du Plessis, WCT20 2016, World Cup T20, वर्ल्ड कप टी-20
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com