विज्ञापन
This Article is From Sep 08, 2021

UP Assembly Polls: मुस्लिम वोटों को 'काटेगी' असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM, इससे BJP को मिल सकता है लाभ!

ओवैसी ने यहां मुसलमानों से कहा, 'यह आपको सिर्फ डराएंगे, खौफ दिलाएंगे कि तुम अगर मजलिस को वोट दिए, तुम अगर ओवैसी की बातों में आ गए तो फलां जीत जाएगा...अरे पूरे भारत में बीजेपी का दो मर्तबा प्रधानमंत्री बन गया तो क्‍या ओवैसी की वजह से बना? या तुम्‍हारी वजह से बना. '

मुस्लिमों की बड़ी आबादी वाली सीटों पर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM का खास ध्‍यान है

आल इंडिया मजलिस-ए-इत्‍तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) अध्‍यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने  उत्‍तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की बड़ी मुस्लिम आबादी वाली सीटों पर ध्‍यान केंद्रित किया है. यूपी में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Assembly Polls 2022) के मद्देनजर वे इन सीटों पर जनसभा कर रहे हैं. यह सभी सीटें समाजवादी पार्टी के दबदबे वाली सीटें हैं. आज ओवैसी ने सुल्‍तानपुर के इसौली (Isauli)में जनसभा की. सवाल यह है कि क्‍या ओवैसी के यूपी में 100 सीटों पर चुनाव लड़ने से मुस्लिम वोटों का बंटवारा होगा? क्‍या इससे बीजेपी का फायदा होगा? अपने उत्‍तर प्रदेश (UP) दौरे के दूसरे दिन यूपी ने इसौली में सभा की जो कि बड़ी मुस्लिम आबादी वाली विधानसभा सीट है  और वर्ष 2017 में बीजेपी की लहर में भी इस सीट पर सपा  ने जीत हासिल की थी. यहां अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी को 51 हजार से ज्‍यादा वोट मिले थे जबकि AIMIM प्रत्‍याशी को 3865 वोटों से संतोष करना पड़ा था. 

ओवैसी ने यहां मुसलमानों से कहा, 'यह आपको सिर्फ डराएंगे, खौफ दिलाएंगे कि तुम अगर मजलिस को वोट दिए, तुम अगर ओवैसी की बातों में आ गए तो फलां जीत जाएगा...अरे पूरे भारत में बीजेपी का दो मर्तबा प्रधानमंत्री बन गया तो क्‍या ओवैसी की वजह से बना? या तुम्‍हारी वजह से बना. 'गौरतलब है कि  यूपी में मुस्लिमों के वोट 19% से ज्‍यादा है जो विधानसभा की 143 सीटों पर बेहद मायने रखते हैं. 71 विधानसभा सीटों पर 20 से 30 फीसदी मुस्लिम वोटर हैं.  रामपुर में 57.57 फीसदी, मुरादाबाद में 47.12 फीसदी, संभल में 45 फीसदी, बिजनौर में 43.03 फीसदी, सहारनपुर में 41.95  फीसदी, शामली में 41.73 फीसदी, मुजफ्फरनगर में 41.11फीसदी और अमरोहा में 38 फीसदी मुसलमान वोटर हैं . समाजवादी पार्टी, मुस्लिम वोटो की सबसे बड़ी दीवार मानी जाती है, उसके बाद मायावती की बसपा और फिर कांग्रेस का नंबर आता है. ओवैसी इन्‍ही वोटों में हिस्‍सा चाहते हैं.  

यूपी में 2017 में विधानसभा चुनाव में 9 छोटी पार्टियां चुनावी मैदान में उतरी थीं, इसमें से सिर्फ तीन का खाता खुल पाया था. ये भी वहीं पार्टियां थीं जिनका किसी बड़ी पार्टी के साथ गठबंधन था. AIMIM ने 38 सीटों पर चुनाव लड़ा था और सारी सीटों पर उसके हार मिली थी,इसमें से 37 सीटों पर तो उसके प्रत्‍याशियों की जमानत जब्‍त हो गई थी. AIMIM को सिर्फ 0.2 फीसदी वोट हासिल हुए थे. सियासी हलकों में बड़ा सवाल यह है कि क्‍या ओवैसी मुस्लिम वोटरों का बंटवारा कराएंगे?  क्‍या उनके चुनाव लड़ने से बीजेपी को फायदा होगा?

- - ये भी पढ़ें - -
* BJP ने पांच राज्‍यों के विधानसभा चुनाव के लिए प्रभारी नियुक्‍त किए
* 'मायावती और कांग्रेस अच्छे सहयोगी नहीं, अकेले चुनाव लड़ेंगे : NDTV से अखिलेश यादव
* महाराष्ट्र के मंत्री ने माना, राज्य में कोरोना की तीसरी लहर आई, फिर लगेंगी पाबंदियां
* पाकिस्तान ने 200 से अधिक अफगान नागरिकों को उनके देश वापस भेजा


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Asaduddin Owaisi, AIMIM, Muslim Vote, UP Assembly Polls 2022, उत्‍तर प्रदेश
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com