विज्ञापन
This Article is From Sep 08, 2021

UP के चुनावी समर में उतरेगी JDU, केसी त्‍यागी बोले- BJP ने सम्‍मानजनक सीटें नहीं दीं तो अकेले लड़ेंगे

JDU के यूपी मामलों के प्रभारी केसी त्‍यागी (KC Tyagi) ने NDTV से बातचीत में कहा,'चाहे कुछ भी हो जाए जेडीयू यूपी में चुनाव लड़ेगी.'

UP के चुनावी समर में उतरेगी JDU, केसी त्‍यागी बोले- BJP ने सम्‍मानजनक सीटें नहीं दीं तो अकेले लड़ेंगे
केसी त्‍यागी ने कहा, जेडीयू हर हाल में यूपी विधानसभा चुनाव में लड़ेगी
नई दिल्‍ली:

उत्‍तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव  (UP Assembly Polls 2022) के लिए सियासी सरगर्मियां तेज हो गई है.  बिहार (Bihar)में बीजेपी के साथ सरकार में सहयोगी जनता दल यूनाइटेड (JDU) की यूपी के चुनावी समर में उतरने की योजना बना रही है. राष्‍ट्रीय  जनतांत्रिक गठबंधन  (NDA) के सहयोगी जेडीयू ने यूपी में बीजेपी के साथ 'गठजोड़' करके चुनाव लड़ने की इच्‍छा जताई है. साथ ही यह भी कहा है कि अगर बीजेपी ने उसे सम्मानजनक सीटें नहीं दीं तो वह  राज्‍य में अकेले चुनाव लड़ेगी.

JDU के यूपी मामलों के प्रभारी केसी त्‍यागी (KC Tyagi) ने NDTV से बातचीत में कहा,'चाहे कुछ भी हो जाए जेडीयू यूपी में चुनाव लड़ेगी.' उन्‍होंने कहा कि हमने 2017 और 2019 में यूपी में बीजेपी का समर्थन किया , इस बार हम चुनाव लड़ेंगे. त्‍यागी ने कहा,  'मैंने अमित शाह, जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह को JDU का निर्णय बता दिया है. हम चाहते हैं कि हम बीजेपी के साथ चुनाव लड़ें लेकिन बात नहीं बनी तो हम अकेले चुनाव में उतरेंगे. इस बार यूपी में हम अपने कार्यकर्ताओं की सुनेंगे. बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश की एक ही पृष्ठभूमि है.जातिगत जनगणना एक बड़ा मुद्दा है.'

त्‍यागी ने कहा कि यूपी में किसान परेशान है , कई किसानों ने आत्महत्या की है.बेरोज़गारी, महंगाई बड़ा मुद्दा है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार यूपी में प्रचार करेंगे. पहले भी नीतीश की रैलियों में बहुत भीड़ उमड़ती रही है. जेडीयू नेता त्‍यागी ने बताया कि  अभी सीट बंटवारे को लेकर चर्चा नहीं हुई. हमने यूपी में पिछली बार बीजेपी को समर्थन दिया है लेकिन इस बार  चाहे कुछ भी हो जाए जेडीयू यूपी में विधानसभा चुनाव लड़ेगी. 

- - ये भी पढ़ें - -
* BJP ने पांच राज्‍यों के विधानसभा चुनाव के लिए प्रभारी नियुक्‍त किए
* 'मायावती और कांग्रेस अच्छे सहयोगी नहीं, अकेले चुनाव लड़ेंगे : NDTV से अखिलेश यादव
* महाराष्ट्र के मंत्री ने माना, राज्य में कोरोना की तीसरी लहर आई, फिर लगेंगी पाबंदियां

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com