
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एसटीएफ ने एक पुलिस मुठभेड़ में शाहरुख पठान को मार गिराया था, जो मुख्तार अंसारी का शार्प शूटर था. शाहरुख को हत्या के एक मामले में उम्रकैद की सजा हो चुकी थी. लेकिन जमानत पर रिहा होने के बाद वह फिर से अपराध की दुनिया में सक्रिय हो गया था. उसके जनाजे में भारी भीड़ उमड़ी, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए.
शाहरुख का शव पोस्टमार्टम के बाद उसके घर खालापार पहुंचा, जहां नमाज ए जनाजा अदा करने के बाद उसे दफना दिया गया. इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था.
मुजफ्फरनगर में मुख्तार अंसारी के शार्प शूटर शाहरुख पठान को एसटीएफ ने पुलिस मुठभेड़ में मारा था. उसे मर्डर के एक मामले में उम्र क़ैद की सज़ा मिल चुकी थी. जमानत पर जेल से छूटने के बाद वो फिर अपराध करने लगा था. कल रात जब उसका जनाजा निकला तो हज़ारों लोग उसमें शामिल हुए.… pic.twitter.com/x8alD2wVxn
— NDTV India (@ndtvindia) July 15, 2025
STF ने मुजफ़्फरनगर में जिस शाहरुख पठान का एनकांउटर किया है, वो मुख्तार गैंग से जुड़ा था. मुख्तार अंसारी के दो बड़े सहयोगी थे. पूर्वांचल का काम मुन्ना बजरंगी देखता था, जबकि पश्चिमी यूपी का काम संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा का था. मुख्तार की जेल में मौत हो गई, जबकि जीवा लखनऊ कोर्ट में मारा गया और बजरंगी बागपत जेल में मारा गया. जीव का ही करीबी शाहरुख पठान आज मुजफ्फरनगर में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया.
मुख्तार-जीवा गैंग का शार्प शूटर शाहरुख बिजनौर का रहने वाला था. मुठभेड़ सोमवार सुबह छपार थाना क्षेत्र के रोहाना मार्ग पर हुई. घटनास्थल से एक कार, पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए हैं. पठान पर हत्या, लूट पाट और मारपीट के 12 केस दर्ज हैं. STF को खबर मिली कि शाहरुख पठान छपाक इलाके में है. किसी वारदात को अंजाम दे सकता है. इसके बाद एसटीएफ की टीम ने घेराबंदी कर कार्रवाई शुरू की. शाहरुख ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में शाहरुख मारा गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं