विज्ञापन
This Article is From Jan 03, 2025

वर्चस्व की जंग या कुछ और... गाजीपुर में किन्नर की हत्या पर क्यों मचा है बवाल?

शाहगंज कस्बे के निवासी विट्टू किन्नर अपने आधा दर्जन समर्थकों के साथ एसपी ऑफिस पहुंचकर अपनी जान की रक्षा के लिए गुहार लगायी थी. उसने साफ कहा कि मेरे इलाके में कब्जा करने की नीयत से किन्नरों का दूसरा ग्रुप मेरी हत्या करवाना चाहता है. (राजेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट)

वर्चस्व की जंग या कुछ और... गाजीपुर में किन्नर की हत्या पर क्यों मचा है बवाल?

पूर्वांचल में वर्चस्व के लिए किन्नरों में गैंगवार छिड़ गया है. बीते रविवार को इसी रंजिश में गाजीपुर में गंगा किन्नर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वहीं, जौनपुर में गुरुवार की देर रात किन्नर के चालक को अज्ञात बदमाशों ने गोलियां दाग कर मौत की नींद सुला दी थी. इस सनसनीखेज वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है. पुलिस टीम ने भी इस हत्याकांड का तार किन्नरों के वर्चस्व की जंग से जुड़े होने का अंदेशा जताया है.

शाहगंज कस्बे के निवासी विट्टू किन्नर अपने आधा दर्जन समर्थकों के साथ एसपी ऑफिस पहुंचकर अपनी जान की रक्षा के लिए गुहार लगायी थी. उसने साफ कहा कि मेरे इलाके में कब्जा करने की नीयत से किन्नरों का दूसरा ग्रुप मेरी हत्या करवाना चाहता है.

जौनपुर नगर के लाइनबाजार थाना क्षेत्र रामबाग कॉलोनी में किन्नर का ड्राइवर गोपाल विश्वकर्मा अपने घर पर गुरुवार की रात हाड़ कंपा देने वाली ठंड से राहत पाने के लिए अलाव ताप रहा था. बाइक सवार तीन बदमाश पहुंचकर उसे गोली मारकर फरार हो गए. पुलिस मौके पर पहुंचकर उसे जिला अस्पताल ले गई, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी.

एसपी सिटी अरविन्द कुमार वर्मा ने बताया कि जांच में पता चला कि प्रथम दृष्टया इस वारदात के पीछे किन्नरों के बीच चल रही वर्चस्व की जंग हो सकती है. फिलहाल अभी मामले की जांच जारी है.

बीते गुरुवार को ही शाहगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ागांव के निवासी विट्टू किन्नर अपने आधा दर्जन साथियों के साथ आज एसपी ऑफिस पहुंची. एसपी के मौजूद न रहने पर उन्होंने एक अधिकारी को एक प्रार्थना पत्र देकर अपने जान की सुरक्षा की गुहार लगाई. विट्टू ने बताया कि मैं अपने इलाके में नाचने-गाने का पेशा करती हूं. साथ ही अतुल वेलफेयर ट्रस्ट से जुड़कर समाजसेवा का कार्य करती हूं. मेरे क्षेत्र की काजल, चांदनी, आरोही, दीपा किन्नर जो दबंग किस्म के हैं, वो लोग आए दिन मुझे जान से मारने की धमकी देते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com