
- मुजफ्फरनगर के तितावी थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें छह बदमाश गिरफ्तार हुए
- गिरफ्तार बदमाशों में चार घायल हुए हैं और वे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सक्रिय अपराधी थे
- बदमाशों पर चोरी, लूट, वाहन चोरी और अवैध हथियार रखने के सैकड़ों मुकदमे दर्ज हैं
उत्तर प्रदेश का मुजफ्फरनगर एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. तितावी थाना क्षेत्र के जंगल में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. ये जिले में मात्र छह घंटे के भीतर दूसरी बड़ी एनकाउंटर की घटना थी. पुलिस ने इस मुठभेड़ में इंटरस्टेट गिरोह के छह शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया, जिनमें से चार के पैर में गोली लगी. दो अन्य को कांबिंग के दौरान दबोचा गया.
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में आरिफ, राशिद, समीर, अरशद (चारों घायल), और सोनू उर्फ अजित व जानू उर्फ जान मोहम्मद शामिल हैं. ये सभी बदमाश न सिर्फ मुजफ्फरनगर बल्कि पश्चिमी यूपी के कई जिलों में सक्रिय थे. उन पर चोरी, लूट, वाहन चोरी और अवैध हथियार रखने जैसे मामलों में सैकड़ों मुकदमे दर्ज हैं.
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने मौके से चार तमंचे, 12 कारतूस, दो कारें, एक बाइक और चोरी का भारी माल बरामद किया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, बदमाश देर रात किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, तभी तितावी क्षेत्र में गश्त कर रही पुलिस टीम ने उन्हें घेर लिया.
एसपी ने बताया कि बदमाशों के खिलाफ संगीन धाराओं में कार्रवाई की जा रही है. घायल अपराधियों का इलाज पुलिस कस्टडी में कराया जा रहा है, जबकि बाकी बदमाशों से पूछताछ जारी है.
ये भी पढ़ें:- नोएडा में FSSAI की बड़ी कार्रवाई: 550 किलो मिलावटी पनीर किया नष्ट, दिल्ली-NCR में सप्लाई की थी तैयारी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं