लखनऊ मेट्रो (Lucknow Metro) के यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है. लखनऊ मेट्रो के विस्तार की दिशा में एक कदम और बढ़ाया गया है. राज्य सरकार द्वारा मंजूरी मिलने के बाद अब लखनऊ मेट्रो के प्रस्तावित ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर (चारबाग से वसंतकुंज) को दिल्ली में नेटवर्क प्लानिंग ग्रुप (Network Planning Group ) की मंजूरी मिल गई है. योगी सरकार (Yogi Government) ने इसी साल मार्च परियोजना को मंजूरी दी थी. इस परियोजना की अनुमानित लागत 5081 करोड़ रुपये है.
चारबाग से वसंत कुंज तक प्रस्तावित ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर की कुल मार्ग लंबाई 11.16 किलोमीटर होगी. परियोजना में एलिवेटेड मेट्रो पथ लंबाई 4.28 किलोमीटर, जबकि 6.879 किलोमीटर का पथ भूमिगत होगा.
इस परियोजना में होंगे कुल 12 स्टेशन
साथ ही इस परियोजना में कुल स्टेशनों की संख्या 12 होगी. इनमें से 7 स्टेशन भूमिगत होंगे और 5 स्टेशन एलिवेटेड होंगे.
इस प्रस्तावित कॉरिडोर के पूरा होने में करीब 5 साल का समय लगेगा. यह कॉरिडोर मौजूदा नार्थ साउथ कॉरिडोर के चारबाग मेट्रो स्टेशन से जुड़ेगा. चारबाग मेट्रो स्टेशन इंटरचेंज स्टेशन के तौर पर काम करेगा.
पुराने लखनऊ से दौड़ेगी नई मेट्रो
'चारबाग से वसंत कुंज' तक लखनऊ मेट्रो का ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर पुराने लखनऊ के प्रमुख स्थानों जैसे अमीनाबाद, चौक जैसी जगहों को जोड़ेगा. यह अपने मार्ग के साथ अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों को भी जोड़ेगा और लखनऊ के लोगों को सुविधा प्रदान करेगा.
प्रस्तावित ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर से जुड़ेंगे ये स्टेशन
1. चारबाग (भूमिगत)
2. गौतम बुद्ध नगर (भूमिगत)
3. अमीनाबाद (भूमिगत)
4. पांडेयगंज (भूमिगत)
5. सिटी रेलवे स्टेशन (भूमिगत)
6. मेडिकल चौराहा (भूमिगत)
7. चौक (भूमिगत)
8. ठाकुरगंज (एलिवेटेड)
9. बालागंज (एलिवेटेड)
10. सरफराजगंज (एलिवेटेड)
11. मूसाबाग (एलिवेटेड)
12. वसंत कुंज (एलिवेटेड)
ये भी पढ़ें :
* बच जाती 18 जिंदगियां... : उन्नाव हादसे की जांच में सड़क पर दौड़ते दिखे 35 'यमराज'!
* लेखपाल बनते ही छोड़ गई पत्नी, तोड़ा 5 साल का रिश्ता, पति गुहार लेकर पहुंचा DM के पास
* CM योगी ने पीलीभीत और लखीमपुर खीरी के बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लिया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं