लखनऊ मेट्रो (Lucknow Metro) की सवारी करने जा रहे हैं तो बंदरों (Monkey) से जरूर सावधान रहें. मेट्रो स्टेशन पर भी आपकी मुठभेड़ बंदरों से हो सकती है. बंदरों के आए दिन के आतंक से आम लोगों के साथ ही मेट्रो प्रशासन भी परेशान था. हालांकि अब मेट्रो प्रशासन ने अपनी इस समस्या का समाधान खोज लिया है. मेट्रो प्रशासन को बंदरों की चिंता का समाधान लंगूरों से मिला है. बंदरों के आतंक से प्रभावित मेट्रो स्टेशंस पर अब बंदरों से मुकाबले के लिए लंगूरों को लाया गया है.
लखनऊ मेट्रो ने बंदरों को डराने के लिए नौ मेट्रो स्टेशनों पर लंगूरों के कटआउट लगाए हैं. इसके लिए उन मेट्रो स्टेशंस का चुनाव किया गया है, जहां पर बंदरों का आतंक ज्यादा है.
Lucknow Metro places cutouts of Langurs at nine metro stations that are experiencing monkey menace, in a bid to scare away monkeys. Visuals from Badshah Nagar metro station. pic.twitter.com/5OxQBVjsgR
— ANI UP (@ANINewsUP) October 31, 2021
स्टेशन नियंत्रक विवेक मिश्रा ने बताया कि पहले हमने बंदरों को भगाने के लिए 'गुस्सैल लंगूरों' की आवाजें बजाई गईं. इसने कुछ प्रभाव डाला लेकिन यह लंबे समय तक प्रभावी नहीं था. इसलिए कटआउट्स डिस्प्ले करने का निर्णय लिया गया. कटआउट्स के साथ आवाजों को बजाया जाता है तो इसका प्रभाव देखने लायक होता है. उन्होंने बताया कि हम लगातार कटआउट्स की पोजिशन बदलते रहते हैं .
Initially, we played voices of 'angry Langur'. It did have some impact but not long term. So, the mgmt decided to display these cutouts. When voices were played with cutouts, the effect was seen. We change the positions of the cutouts regularly: Vivek Mishra, Station Controller pic.twitter.com/8cEDugo1jy
— ANI UP (@ANINewsUP) October 31, 2021
बंदरों को रोकने के लिए लखनऊ मेट्रो प्रशासन का यह आइडिया बेहद रोचक है. एक ओर लंगूर की तस्वीर लगे कटआउट और दूसरी ओर लंगूरों की गुस्सैल आवाज लोगों क खूब मनोरंजन कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं