
- लखनऊ में कर्ज में डूबे एक रियल स्टेट कारोबारी ने अपने ऑफिस में गार्ड की बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
- आत्महत्या से पहले उसने फेसबुक लाइव में अपनी आर्थिक तंगी और बेटी के लिए इंसुलिन इंजेक्शन तक न खरीद पाने का दर्द बयां किया.
- कारोबारी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उद्योगपतियों और सेलिब्रिटीज से अपने परिवार की मदद की गुहार लगाई थी.
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में कर्ज में डूबे एक रियल स्टेट कारोबारी ने गोली मारकर खुद की जान (Lucknow Suicide) ले ली. जान देने से पहले उसने फेसबुक लाइव कर अपना दर्द बयां किया था. कारोबारी ने बताया कि उसके पास इतने पैसे तक नहीं है कि वह अपनी बेटी के लिए इंसुलिन के इंजेक्शन तक खरीद सके. भरे गले से उसने सीएम योगी, पीएम मोदी, बड़े उद्योगपतियों और सेलिब्रेटीज से अपने परिवार के लिए मदद की गुहार भी लगाई. कर्ज से वह इस कदर परेशान था कि जान देने के अलावा उसे कोई और रास्ता नहीं सूझा.
ये भी पढ़ें- सिर्फ 6 दिन बचे! यमन में फांसी के फंदे तक कैसे पहुंची केरल की निमिषा- क्या सरकार बचा पाएगी?
गार्ड की बंदूक से खुद को मारी गोली
कारोबारी ने अपने ही ऑफिस में गार्ड की बंदूक से खुद को गोली मार ली. जानकारी के मुताबिक, कारोबारी पर करोड़ों रुपये का कर्ज था. जिसकी वजह से वह पिछले ढाई साल से मानसिक तनाव से जूझ रहा था. इस बात की जानकारी उसने अपने फेसबुक लाइव के दौरान दी. फेसबुक लाइव देखकर परिजनों ने तुरंत पुलिस को फोन किया. वह उसके दफ्तर के लिए दौड़े लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. जब तक परिवार वहां पहुंचा वह गार्ड की बंदूक से खुद को गोली मार चुका था.

कर्ज से परेशान होकर की आत्महत्या
इस पूरे मामले पर लखनऊ पुलिस के ADCP पंकज सिंह का बयान सामने आया है. उन्होंने बताया कि रियल स्टेट कारोबारी ने गार्ड की बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. कर्ज में डूबे होने की वजह से वह पिछले कुछ सालों से परेशान चल रहा था. आर्थिक तंगी से परेशान होकर उसने यह कदम उठा लिया.
हेल्पलाइन | |
---|---|
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्थ | 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com |
TISS iCall | 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक) |
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ के पास जाएं) |
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं