विज्ञापन

कानपुर बन गया 'जलपुर', जरा बारिश-बाढ़ में फंसे शहर का हाल देखिए

कानपुर जिले के गरथा गांव में लगातार बारिश होने की वजह से यमुना नदी का जलस्तर बढ़ गया है, जिसकी वजह से स्थानीय लोग चारों तरफ से पानी से घिर गए है.

कानपुर बन गया 'जलपुर',  जरा बारिश-बाढ़ में फंसे शहर का हाल देखिए
  • देशभर में मानसून की बारिश से गर्मी में राहत मिली पर कई इलाकों में जलभराव और बाढ़ की समस्या उत्पन्न हुई है
  • कानपुर के गरथा गांव में यमुना का जलस्तर बढ़ने से पूरा गांव जलमग्न हो गया है और लोग छतों पर रहने के लिए मजबूर
  • बाढ़ के कारण लोगों को घर के बाहर निकलने के लिए नांव का सहारा लेना पड़ रहा, जिससे आवागमन में कठिनाई हो रही है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

देशभर में मानसून की जमकर बारिश हो रही है. मानसून के आने से गर्मी से तो राहत मिली है पर जगह-जगह जलभराव और बाढ़ की स्थिति पैदा होने से लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है. देश के कई इलाकों में नदियों का जलस्तर बढ़ने से लोगों के घरों में पानी भर रहा है. इसी बीच कानपुर के एक गांव से ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें शहर जलपुर बना हुआ दिख रहा है. 

Latest and Breaking News on NDTV

पूरा गांव हुआ जलमग्न

कानपुर जिले के गरथा गांव में लगातार बारिश होने की वजह से यमुना नदी का जलस्तर बढ़ गया है, जिसकी वजह से स्थानीय लोग चारों तरफ से पानी से घिर गए है. घरों की छत पर रहकर अपने आप को सुरक्षित रखे हुए हैं. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कैसे घर बाढ़ में डूबे हुए हैं. गांव पूरा जलमग्न दिख रहा है. 

Latest and Breaking News on NDTV

चंद कदम के लिए ले रहे नांव का सहारा

लोगों को चंद कदम चलने के लिए नांव का सहारा लेना पड़ रहा है. वहीं, नांव कम हैं तो लोगों को आने जाने में समस्या हो रही है. लोग घर की ही छतों पर रहने के लिए मजबूर हैं. किसी इमर्जेंसी स्थिति में तुरंत मदद मिलने में भी देरी हो रही है. 

Latest and Breaking News on NDTV

यूपी के कई इलाके में बाढ़ की स्थिति

बता दें कि यूपी में मानसून की बारिश जमकर हो रही है. कई नदियां अपने खतरे के निशान से ऊपर बह रहीं हैं. सूबे के कई गांव बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं. मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले कुछ दिनों में बारिश से राहत मिलने की उम्मीद है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com