ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर अलीगढ़ से पनीर भरकर दिल्ली जा रहा एक तेज रफ्तार बेलोरो पिकअप टायर फटने से पलट गया. इस हादसे में गाड़ी में भरा हुआ सारा पनीर एक्सप्रेसवे पर ही बिखर गया. जानकारी के अनुसार हादसा कोतवाली सेक्टर 142 क्षेत्र में हुआ. हादसे के समय वहां पर मौजूद लोगों ने ड्राइवर और कंडक्टर को गाड़ी से बाहर निकाला और इसकी सूचना फौरन पुलिस को दी. सूचना मिलते ही कोतवाली सेक्टर 142 की पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. इस घटना में एक व्यक्ति को मामूली चोट आई है.
एक्सप्रेस वे पर लगा जाम
एक्सप्रेस वे पर पलटे वाहन के कारण कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया. पुलिस ने तुरंत सड़क से वाहन को हटाने का काम शुरू किया.
पुलिस टीम ने लोगों की मदद से एक्सप्रेसवे पर बिखरे पनीर और ड्रम और बेलोरो पिकअप को हटाकर यातायात को चालू किया गया.
इस वजह से हुआ हादसा
अलीगढ़ से पनीर भरकर दिल्ली जा रही बेलोरो तेज रफ्तार में थी. वहीं इसका टायर एकदम से फट गया, जिसके कारण ये हादसा हो गया.
रिपोर्टः अरविंद उत्तम
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं