
UP News: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया. हाइटेंशन बिजली के तार के चपेट में आने से 4 युवकों की मौत हो गई. वहीं 3 गंभीर रूप से झुलस गए. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. आनन-फानन में अचेतावस्था में पड़े सभी को मऊ के फातिमा हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. जहां इलाज के दौरान 4 युवकों की मौत हो गई. जबकि 3 गंभीर रूप से झुलसे युवकों इलाज चल रहा है.
पूजा के लिए झंडा लगा रहे थे युवक
मरदह थाना क्षेत्र के नरवर गांव में काशी दास बाबा के पूजा का आयोजन होना था. उसी की तैयारियों में गांव के युवक लगे हुए थे. करीब 7 युवक पूजा स्थल पर हरे बांस में लगे झंडे को जमीन में गाड़ने जा रहे थे. इस दौरान अचानक पूजा स्थल के पास गुजरे हाइटेंशन बिजली के तार से झंडा लगा हरा बांस बिजली के जद में आ गया, जिससे बांस में करेंट प्रवाहित हो गया और आग लग गई. इस दौरान बांस में करेंट आने से 7 युवक झुलस गए. करेंट से झुलसे लोगों को आनन-फानन में फातिमा हॉस्पिटल मऊ ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 घायलों का इलाज चल रहा है.
4 युवकों की मौत
इस बड़े हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. मरने वाले चारों युवक जिनका नाम 35 वर्षीय छोटे लाल यादव, 29 वर्षीय कल्लू, 23 वर्षीय गोरख यादव और 19 वर्षीय अमन यादव स्थानीय गांव के ही निवासी थे. मृतकों में 2 युवक सुरेंद्र नाथ यादव(पंथी)के भतीजे बताए जा रहे है.
घटना के बाद पुलिस, प्रशासनिक और बिजली विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली. फिलहाल पुलिस और प्रशानिक अधिकारी जांच में जुटे है कि आखिर इतना बड़ा हादसा किसकी लापरवाही से हुआ.
ये भी पढ़ें- नोएडा के पार्क में खेल रही थी बच्ची, बेंच में फंस गई उंगलियां, छह घंटे तक अटकी रही सांसें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं