उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को प्रदेश के बाढ़ प्रभावित गोरखपुर अयोध्या बाराबंकी और संत कबीर नगर समेत कई जिलों में सैलाब की स्थिति का हवाई सर्वेक्षण किया. एक प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी .
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सरयू नदी की बाढ़ से प्रभावित गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, अयोध्या, गोण्डा एवं बाराबंकी का हवाई सर्वेक्षण किया और प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य तेजी से संचालित करने के निर्देश दिए.
आदित्यनाथ ने कहा कि बाढ़ के कारण जनहानि और पशुहानि में प्रभावित लोगों को सहायता राशि का वितरण तेजी से किया जाए. इसके साथ ही बाढ़ राहत सामग्री के पैकेट्स का वितरण भी जल्द से जल्द कराया जाए.
#UPCM @myogiadityanath ने सरयू नदी के बाढ़ प्रभावित जनपदों- गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, अयोध्या, गोंडा व बाराबंकी का हवाई सर्वेक्षण किया।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) September 23, 2022
मुख्यमंत्री जी ने बाढ़ प्रभावित ग्रामों में हो रहे राहत कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट संबंधित जिलाधिकारियों को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। pic.twitter.com/8GY6SJWJjH
प्रवक्ता के मुताबिक मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित जनपदों के जिलाधिकारियों को प्रभावित गांवों में संचालित राहत कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए हैं.
उनके अनुसार सरयू नदी की बाढ़ से गोरखपुर के 41 गांव, गोंडा के 24, बाराबंकी के 19, बस्ती के 12 तथा अयोध्या और संतकबीर नगर का एक-एक गांव प्रभावित है.
राहत आयुक्त कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक इस वक्त प्रदेश के आजमगढ़, गोरखपुर, बाराबंकी, गोंडा, लखीमपुर खीरी, संतकबीरनगर और सीतापुर समेत एक दर्जन से ज्यादा जिलों के 200 से अधिक गांव बाढ़ से प्रभावित है. सैलाब से करीब दो लाख की आबादी पर असर पड़ा है.
राज्य में बाढ़ राहत के लिये एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की कुल 23 तथा पीएसी की 17 टीमें तैनात की गयी हैं.