विज्ञापन

कुत्ते ने भैंस को काटा, भैंस के दूध से रायता बना, अब पूरा गांव वैक्सीन लगवाने पहुंच गया

भैंस की मौत के बाद गांव में यह अफवाह फैल गई कि जिस मट्ठे से रायता बनाया गया था, उसे खाने वाले लोगों में भी रेबीज फैल सकता है. इस आशंका ने गांव में डर का माहौल पैदा कर दिया.

कुत्ते ने भैंस को काटा, भैंस के दूध से रायता बना, अब पूरा गांव वैक्सीन लगवाने पहुंच गया
  • यूपी के बदायूं जिले के पिपरौल गांव में कुत्ते के काटने से भैंस की मौत के बाद पूरे गांव में डर का माहौल फैल गया
  • भैंस के दूध से बने मट्ठे से तैयार रायता खाने के बाद लगभग दो सौ लोग रेबीज के डर से अस्पताल पहुंचे
  • स्वास्थ्य विभाग ने दावत में शामिल लोगों को एंटी-रेबीज वैक्सीन लगवाने की सलाह दी और सतर्क रहने को कहा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बदायूं (यूपी):

उत्तर प्रदेश के बदायूं से एक हैरान करने वाली खबर सामने आयी है. यहां कुत्ते के काटने से मरी एक भैंस अब पूरे गांव में डर की वजह बन गई है. तेरहवीं की दावत में बने रायते को लेकर रेबीज का खौफ ऐसा फैला कि दर्जनों नहीं, सैकड़ों ग्रामीण अस्पताल पहुंचकर इंजेक्शन लगवा रहे हैं.

मामला बदायूं जिले के उझानी कोतवाली क्षेत्र के पिपरौल गांव का है, जहां एक तेरहवीं की दावत के बाद पूरे गांव में दहशत फैल गई. गांव के एक व्यक्ति की तेरहवीं में दावत रखी गई थी, जिसमें रायता परोसा गया. यह रायता गांव के ही रहने वाले प्रमोद साहू की भैंस के दूध से बने मट्ठे से तैयार किया गया था.

Latest and Breaking News on NDTV

गांव के लोगों ने बताया कि कुछ दिन पहले प्रमोद की भैंस को एक पागल कुत्ते ने काट लिया था, जिसके बाद भैंस में रेबीज के लक्षण दिखाई दिए और बाद में उसकी मौत हो गई.

200 से ज्यादा लोग रेबीज इंजेक्शन लगवाने अस्पताल पहुंचे

भैंस की मौत के बाद गांव में यह अफवाह फैल गई कि जिस मट्ठे से रायता बनाया गया था, उसे खाने वाले लोगों में भी रेबीज फैल सकता है. इस आशंका ने गांव में डर का माहौल पैदा कर दिया. डर के चलते लोग अपने घर छोड़कर अस्पताल पहुंचने लगे. हालात ऐसे बने कि एक-दो नहीं बल्कि करीब 200 लोग अस्पताल पहुंच गए और जिन ग्रामीणों ने दावत में रायता खाया था, एहतियात के तौर पर एंटी-रेबीज वैक्सीन लगवा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: कुत्ते ने काटा? घबराओ नहीं, बस तुरंत कर लो ये काम

Latest and Breaking News on NDTV
बड़ी संख्या में लोगों के एक साथ पहुंचने से स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मच गया. सीएमओ ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक भैंस की रेबीज से मौत हुई है. जानकारी मिलने के बाद निर्देश दिए गए कि जिन लोगों ने रायता खाया है, वे एहतियातन एंटी-रेबीज वैक्सीन लगवा लें.

उन्होंने कहा कि रेबीज होने पर इलाज बेहद सीमित होता है, इसलिए शंका होने पर वैक्सीन जरूरी है. वहीं स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि दूध उबालने से रेबीज का खतरा काफी कम या समाप्त हो जाता है, इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है.

(बदायूं से अरविंद सिंह की रिपोर्ट...)

ये भी पढ़ें: 6 साल की बच्ची को कुत्ते ने काटा, लगवाया टीका, एक महीने बाद दर्दनाक मौत, जानें रेबीज वैक्सीन के बाद भी क्यों हो जाती है रेबीज

Latest and Breaking News on NDTV

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com