विज्ञापन
This Article is From May 03, 2023

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने माफिया मुख्तार अंसारी की सुरक्षा को लेकर निर्देश दिए

मुख्तार अंसारी की तरफ से हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करके जेल से बाहर निकालने पर सुरक्षा की मांग की गई थी

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने माफिया मुख्तार अंसारी की सुरक्षा को लेकर निर्देश दिए
माफिया मुख्तार अंसारी (फाइल फोटो).
प्रयागराज:

माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) ने भी अपनी हत्या की आशंका जताई है. मुख्तार अंसारी की तरफ से हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी जिसमें जेल से बाहर निकालने पर सुरक्षा की मांग की गई थी. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिका पर सुनवाई के बाद डीजी जेल को मुख्तार अंसारी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.

मुख्तार अंसारी ने हाईकोर्ट से उचित सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग की थी. मुख्तार ने पत्नी अफशा अंसारी के जरिए याचिका दाखिल की थी. हाईकोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करने बाद निर्देश दिए. कोर्ट ने डीजी जेल को सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. 

हईकोर्ट ने मुख्तार अंसारी को जेल से बाहर निकालने और कोर्ट से पहले रास्ते में कहीं पर भी रोकने, ठहराने पर रोक लगाई है. मीडिया को भी काफिले से दूर रखने के निर्देश दिए गए हैं.

गौरतलब है कि बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी को एमपी/एमएलए कोर्ट ने 29 अप्रैल को गैंगस्टर एक्ट में 10 साल की सज़ा सुनाई थी. साथ ही 5 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया. वहीं मुख्तार अंसारी के बड़े भाई और बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी को भी एमपी एमएलए कोर्ट ने दोषी करार दिया. अफजाल अंसारी को चार साल की सजा दी गई और एक लाख रुपये का अर्थदंड लगाया गया.

अफजाल अंसारी की लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गई है. दरअसल, उनकी सदस्यता रद्द करने का यह फैसला बीते दिनों गैंगस्टर एक्ट में उन्हें हुई चार साल की सजा के बाद लिया गया है. अफजाल अंसारी की सदस्यता को 29 अप्रैल से रद्द किया गया है.

ये भी पढ़ें :-
पीटी उषा पहुंचीं जंतर-मंतर, पहलवानों से धरना खत्म करने की अपील
सरकार समलैंगिकों की समस्याओं को लेकर 'पॉजिटिव', कमेटी का गठन कर समस्याओं पर विचार को तैयार : SC से केंद्र

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com