विज्ञापन

भारतीयों के लिए UAE की नई visa-on-arrival पॉलिसी, जानें कौन है एलिजिबल और कैसे करें अप्लाई

इस नई पॉलिसी के तहत, कुछ शर्तें पूरी करने वाले भारतीय नागरिक बिना किसी पूर्व स्वीकृति के UAE में प्रवेश कर सकते हैं. इ

भारतीयों के लिए UAE की नई visa-on-arrival पॉलिसी, जानें कौन है एलिजिबल और कैसे करें अप्लाई
नई दिल्ली:

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने एक नई Visa-on-Arrival पॉलिसी की घोषणा की है, जिससे भारतीय यात्रियों के लिए यात्रा करना और भी आसान हो गया है. इस नई पॉलिसी के तहत, कुछ शर्तें पूरी करने वाले भारतीय नागरिक बिना किसी पूर्व स्वीकृति के UAE में प्रवेश कर सकते हैं. इस नीति का मकसद दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करना और यात्रा के अनुभव को बेहतर बनाना है. आइए, जानते हैं इस नई पॉलिसी से जुड़ी खास जानकारी.

कौन हैं पात्र
जिन भारतीय नागरिकों के पास अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम या किसी यूरोपियन यूनियन देश का वैध वीजा, रेजिडेंस परमिट या ग्रीन कार्ड है, वे इस Visa-on-Arrival के लिए पात्र हैं.

पासपोर्ट की वैधता
वीज़ा पाने के लिए जरूरी है कि यात्रा की तारीख से आपके पासपोर्ट की वैधता कम से कम 6 महीने हो.

वीज़ा की अवधि
इस वीज़ा के तहत यात्री को UAE पहुंचने पर 14 दिन का वीज़ा मिलेगा.

स्टे बढ़ाने का ऑप्शन
अगर कोई यात्री UAE में अपनी स्टे बढ़ाना चाहता है, तो वह 60 दिनों के लिए इसे बढ़ा सकता है. इसके लिए निर्धारित फीस का भुगतान करना होगा.

कोई प्री-अप्रूवल की जरूरत नहीं
जिन यात्रियों की पात्रता शर्तें पूरी होती हैं, उन्हें यात्रा से पहले वीज़ा की प्री-अप्रूवल लेने की जरूरत नहीं होगी.

सभी प्रमुख एयरपोर्ट्स पर उपलब्ध
यह Visa-on-Arrival सुविधा UAE के सभी प्रमुख एयरपोर्ट्स पर उपलब्ध होगी, जिससे यात्रियों को ज्यादा परेशानी नहीं होगी.

स्टे एक्सटेंशन के लिए पेमेंट
अपनी स्टे को 14 दिनों से अधिक बढ़ाने वाले यात्रियों को UAE में रहते हुए ही फीस का भुगतान करके वीज़ा एक्सटेंशन प्राप्त करना होगा.

इंडियन्स के लिए आसान वीज़ा प्रोसेस
फरवरी में Emirates एयरलाइन ने VFS Global के साथ मिलकर भारतीय नागरिकों के लिए Pre-approved Visa-on-Arrival सेवा शुरू की थी. साथ ही, उसी महीने दुबई ने भारतीय नागरिकों को पांच साल का Multiple-entry Visa भी देना शुरू किया था.

इस पॉलिसी से भारतीय नागरिकों के लिए UAE की यात्रा अब और भी आसान हो जाएगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: