विज्ञापन

UAE Golden Visa को लेकर फैली अफवाह पर सरकार का बड़ा बयान! जानें 23 लाख में 'लाइफटाइम वीजा' की पूरी सच्चाई

UAE Golden Visa for Indians: यूएई सरकार ने साफ किया है कि सभी गोल्डन वीजा (Golden Visa India to UAE)आवेदन केवल आधिकारिक डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के जरिए ही स्वीकार किए जाते हैं, और किसी भी बाहरी एजेंसी को आवेदन लेने की अनुमति नहीं दी गई है.

UAE Golden Visa को लेकर फैली अफवाह पर सरकार का बड़ा बयान! जानें 23 लाख में 'लाइफटाइम वीजा' की पूरी सच्चाई
UAE Golden Visa Rule Change:कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि भारत और बांग्लादेश जैसे देशों के नागरिक अब 23.30 लाख रुपये देकर यूएई का लाइफटाइम गोल्डन वीजा ले सकते हैं.
  • यूएई सरकार ने सोशल मीडिया पर वायरल लाइफटाइम गोल्डन वीजा की अफवाहों को पूरी तरह गलत और भ्रामक बताया है.
  • यूएई की आधिकारिक संस्था ICP ने स्पष्ट किया है कि गोल्डन वीजा के नियम और शर्तें केवल सरकारी कानूनों के तहत तय होती हैं.
  • यूएई सरकार ने चेतावनी दी है कि झूठी गोल्डन वीजा स्कीम चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

अगर आप भी दुबई जाकर बसने या काम करने का सपना देख रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. हाल ही में सोशल मीडिया पर यह वायरल हो गया था कि अब भारतीयों को यूएई का गोल्डन वीजा (UAE Golden Visa for Indians) लेने के लिए ना तो करोड़ों की प्रॉपर्टी खरीदनी पड़ेगी और ना ही ट्रेड लाइसेंस की जरूरत है.

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि 'नॉमिनेशन आधारित' एक नई वीजा स्कीम (UAE Nomination-based Golden Visa) शुरू की गई है, जिसमें सिर्फ करीब 23 लाख रुपये देकर लाइफटाइम गोल्डन वीजा मिल सकता है. लेकिन अब यूएई सरकार ने इस वायरल दावे की सच्चाई साफ कर दी है.

यूएई सरकार ने क्या कहा?

यूएई की अथॉरिटी (ICP) ने साफ तौर पर कहा है कि कुछ मीडिया चैनलों और वेबसाइट्स पर जो ‘लाइफटाइम गोल्डन वीजा' को लेकर अफवाहें फैलाई जा रही हैं, उनमें कोई सच्चाई नहीं है. ICP के अनुसार, गोल्डन वीजा से जुड़ी सभी कैटेगरी, शर्तें और नियम पूरी तरह सरकारी कानूनों और मंत्रालय के निर्णयों के तहत तय होते हैं. कोई भी बाहरी एजेंसी या कंसल्टेंसी इसके लिए अधिकृत नहीं है.

क्या है वायरल दावा और उसका सच?

कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि भारत और बांग्लादेश जैसे देशों के नागरिक अब 23.30 लाख रुपये देकर यूएई का लाइफटाइम गोल्डन वीजा ले सकते हैं. बताया गया कि दुबई जाए बिना भी वीजा का प्री-अप्रूवल मिल सकता है और सिर्फ एक नॉमिनेशन बेसिस पर गोल्डन वीजा मिल जाएगा. लेकिन ICP ने इन दावों को पूरी तरह गलत और भ्रामक बताया है.

संस्था ने कहा है कि ऐसे दावों के पीछे कोई वैध कानूनी आधार नहीं है, और ये सब सरकार से बिना किसी तालमेल के पेश किए गए हैं. इतना ही नहीं, यूएई ने चेतावनी दी है कि इस तरह की झूठी स्कीम चलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

आपको क्या करना चाहिए?

यूएई सरकार ने साफ किया है कि सभी गोल्डन वीजा (Golden Visa India to UAE)आवेदन केवल आधिकारिक डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के जरिए ही स्वीकार किए जाते हैं, और किसी भी बाहरी एजेंसी को आवेदन लेने की अनुमति नहीं दी गई है.

अगर आप वीजा के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो sirf ICP की वेबसाइट या आधिकारिक ऐप के जरिए ही करें. किसी भी एजेंसी को पैसा या डॉक्यूमेंट न सौंपें.

अगर आप विदेश जाकर बसने या काम करने का सपना देख रहे हैं, तो ऐसी वायरल अफवाहों से बचें. यूएई सरकार ने साफ कर दिया है कि कोई 'लाइफटाइम गोल्डन वीजा स्कीम' नहीं चल रही. वीजा से जुड़ी सही जानकारी और अपडेट के लिए केवल सरकारी स्रोतों पर भरोसा करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com