विज्ञापन
This Article is From Mar 01, 2023

हो जाएं तैयार, ये मोबाइल कंपनी सभी प्लान को जल्द कर सकती है महंगा

कंपनी ने पिछले महीने अपने न्यूनतम रिचार्ज या 28 दिन की मोबाइल फोन सेवा योजना के शुरुआती स्तर के प्लान की कीमत लगभग 57 प्रतिशत बढ़कर 155 रुपये कर दी थी. यह बढ़ोतरी आठ सर्किलों में की गई.

हो जाएं तैयार, ये मोबाइल कंपनी सभी प्लान को जल्द कर सकती है महंगा
एयरटेल के चेयरपर्सन सुनील मित्तल.
बार्सिलोना:

भारती एयरटेल इस साल अपने सभी प्लान में मोबाइल सेवाओं की दरें बढ़ाने पर विचार कर रही है. दूरसंचार कंपनी के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने यह जानकारी दी. कंपनी ने पिछले महीने अपने न्यूनतम रिचार्ज या 28 दिन की मोबाइल फोन सेवा योजना के शुरुआती स्तर के प्लान की कीमत लगभग 57 प्रतिशत बढ़कर 155 रुपये कर दी थी. यह बढ़ोतरी आठ सर्किलों में की गई.

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि दूरसंचार व्यवसाय में पूंजी पर प्रतिफल बहुत कम है और इस साल एक दर वृद्धि की उम्मीद है. उनसे पूछा गया था कि जब कंपनी के बही-खाते बेहतर स्थिति में हैं, तो ऐसे में दरों में बढोतरी की जरूरत कितनी है.

मित्तल ने सोमवार को यहां मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (एमडब्ल्यूसी) में कहा, ‘‘यह (दर वृद्धि) सभी जगह होगी.''

उन्होंने कहा कि कंपनी ने बहुत अधिक पूंजी निवेश किया है. इससे बही-खाते मजबूत हो रहे हैं, लेकिन उद्योग में पूंजी पर प्रतिफल बहुत कम है.

उन्होंने कहा, ‘‘इसे बदलने की जरूरत है. हम थोड़ी सी वृद्धि की बात कर रहे हैं, जो भारत में जरूरी है. मुझे उम्मीद है कि यह इस साल होगा.''

निम्न आयवर्ग पर मूल्य वृद्धि के प्रभाव के बारे में पूछने पर मित्तल ने कहा कि दूसरी चीजों पर खर्च में हुई वृद्धि के मुकाबले मोबाइल दरों में बढ़ोतरी काफी कम है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com