अगर आप पेंशनधारी हैं और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में आपका अकाउंट है तो आपको अपनी पेंशन से जुड़ी तमाम सेवाओं के लिए कहीं भी भटकने की जरूरत नहीं है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने पेंशन अकाउंट रखने वाले कस्टमर्स के लिए खासतौर पर एक डेडिकेटेड पोर्टल- SBI Pension Seva Portal -लॉन्च किया है. इस पोर्टल पर बस एक क्लिक करते ही आप पेंशन से जुड़ी सभी तरह की सेवाओं का लाभ ले सकते हैं. पोर्टल पर लॉग इन करते ही आप पेंशन से जुड़ी कोई भी डीटेल पा सकते हैं. इस पोर्टल का इस्तेमाल करना बेहद आसान है और आम पेंशन भोगियों को इससे काफी ज्यादा फायदा मिल सकता है.
आपको बता दें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भारत में पेंशनर्स को सेवा देने वाला सबसे बड़ा बैंक है, जो पूरे देश में लगभग 54 लाख से ज्यादा पेंशनभोगियों को सेवा दे रहा है. SBI ने पेंशन प्रोसेसिंग के लिए केंद्र सरकार के कई विभागों जैसे डिफेंस, टेलीकॉम, रेलवे, पोस्टल और सिविल डिपार्टमेंट से टैग अप किया है. इसके अलावा राज्य सरकारों के भी कई विभागों का सहयोग लिया गया है, ताकि पेंशनधारियों को किसी तरह की भी दिक्कत का सामना ना करना पड़े.
- - ये भी पढ़ें - -
* SBI ने त्योहारी सीजन में दी बड़ी राहत, ब्याज दरों में की कटौती, जानें- कितनी घटेगी EMI
* SBI Debit Card: अब EMI के लिए क्रेडिट कार्ड की जरूरत नहीं, डेबिट कार्ड से हो जाएगा काम, जानें कैसे
1. पेंशन स्लिप/ फॉर्म 16 कर सकते हैं डाउनलोड.
2. एरियर कैलकुलेशन शीट्स आप कर सकते हैं डाउनलोड.
3. पेंशन प्रोफाइल डीटेल्स.
4. इन्वेस्टमेंट संबंधी डिटेल्स.
5. जीवन प्रमाण पत्र का स्टेटस.
6. ट्रांजेक्शन्स डिटेल्स.
1.पेंशन पेमेंट डिटेल को लेकर मोबाइल पर SMS अलर्ट.
2. इस पोर्टल पर पेंशन धारक अपनी पेंशन स्लिप ईमेल के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं.
3. SBI की किसी भी ब्रांच में जीवन प्रमाण पत्र सबमिट किया जा सकता है. ये सुविधा खासतौर पर दी जाती है.
4. किसी भी SBI ब्रांच में लाइफटाइम सुविधा उपलब्ध.
5. वरिष्ठ नागरिक बचत (SCSS) योजना उपलब्ध.
पेंशन का अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में रखने वाले खाताधारकों को सबसे पहले इस पोर्टल का इस्तेमाल करने के लिए खुद को रजिस्टर कराना होगा इसके लिए आपको एसबीआई की ऑफिशियल साइट https://www.pensionseva.sbi/ पर क्लिक करना होगा.
1. रजिस्टर करने के लिए आप सबसे पहले टॉप पर दिए गए रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करें.
2. इसके बाद कम से कम 5 कैरेक्टर वाली यूजर आईडी बनाएं.
3. इसके बाद आप अपना पेंशन अकाउंट नंबर डालें और उसे एक बार क्रॉस चेक करें.
4.अब अपना डेट ऑफ बर्थ अपडेट करें.
5. फिर पेंशन का भुगतान करने वाली बैंक ब्रांच का कोड एंटर करें.
6. इसके बाद आप अपना रजिस्टर email id डालें.
7.अब अपना नया पासवर्ड जनरेट करें और उसे चाहें तो अपडेट कर लें.
8. रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाने के बाद आपको आपकी ईमेल आईडी पर एक मेल भेजा जाएगा. इसमें अकाउंट एक्टिवेशन के लिए एक लिंक सेंड किया जाएगा जिस पर क्लिक करते ही अकाउंट एक्टिवेट हो जाएगा.
9.एक बार अकाउंट एक्टिवेट हो जाने के बाद आप अपना आईडी और पासवर्ड डालकर पोर्टल पर लॉग इन कर सकते हैं. एक बात का खास ख्याल रखें कि 3 बार गलत पासवर्ड डालने पर आपका अकाउंट अपने आप लॉक हो जाएगा.
10. SBI कस्टमर बिना बैंक जाए (Online FD account) फिक्स्ड अकाउंट खुलवा सकते हैं. ऑनलाइन FD कस्टमर्स को कई सारी फैसिलिटी मिलती हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं