भारतीय स्टेट बैंक ने ब्याज दरों में 0.05 फीसदी की कटौती की है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: फेस्टिव सीजन से पहले देश के सबसे बड़े ऋणदाता, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपनी ब्याज दरों में 5 आधार अंकों (BPS) की कटौती की है. इसका बतलब हुआ कि ब्याज दरों में 0.05 फीसदी की कटौती की गई है. अब ब्याज दर घटकर 7.45 फीसदी हो गई है जो 15 सितंबर से प्रभावी है.