विज्ञापन
This Article is From May 16, 2023

अब चोरी या गुम हुए मोबाइल को कर सकेंगे ट्रैक, सरकार आज देशभर में लॉन्च करेगी Sanchar Saathi पोर्टल

Sanchar Saathi पोर्टल पर दिए गए आंकड़ों से पता चलता है कि इसके जरिये गुम हुए फोन की शिकायत पर अबतक 4,79,515 मोबाइल फोन ब्लॉक किए जा चुके हैं.

अब चोरी या गुम हुए मोबाइल को कर सकेंगे ट्रैक, सरकार आज देशभर में लॉन्च करेगी Sanchar Saathi पोर्टल
Sanchar Saathi Portal जल्द ही देशभर में सर्विस देना शुरू कर देगा.
नई दिल्ली:

मोबाइल चोरी या पॉकेटमारी की घटना काफी आम हो गई है. हम आए दिन इस तरह की घटनाओं के बारे में सुनते और देखते रहते हैं. अगर आपका मोबाइल फोन गुम या चोरी (Stolen Mobile Phone) हो गया है तो आपके लिए ये ख़बर काम की है. सरकार ने अब ऐसे फोन को पाने के लिए पूरे देश में नई व्यवस्था शुरु की है. जिसके तहत सरकारी पोर्टल पर शिकायत के ज़रिए फोन ब्लॉक, ट्रेसिंग और रिकवरी आज यानी 16 मई 2023 से देशभर में मुमकिन हो सकेगा. पहले ये सुविधा सिर्फ़ दिल्ली और मुंबई में मौजूद थी. इस मामले में केंद्रीय दूरसंचार विभाग के संचार साथी (Sanchar Saathi) पोर्टल की मदद ली जा सकती है. आखिर ये पोर्टल क्या है और कैसे काम करता है इसके बारे में जान लेते हैं.

 जानें Sanchar Saathi पोर्टल क्या है?

मोबाईल चोरी की घटना  से निपटने को लेकर दूरसंचार विभाग ने एक वेब पोटर्ल बनाया है. जिसका नाम संचार साथी है. अगर किसी का मोबाईल चोरी हो जाता है या गुम हो जाता है तो संचार साथी पोटर्ल www.sancharsaathi.gov.in पर रिपोर्ट दर्ज की जा सकेगी. इससे मोबाईल फोन डब्बे में बदल जाएगा और वह किसी काम का नहीं रह जाएगा. इतना ही नहीं मोबाइल फोन रिकवर भी हो सकता है.

इस तरह फोन चोरी के बाद करनी होगी शिकायत

आप जैसे ही संचार साथी पोर्टल खोलेंगे आपको तमाम जानकारी नजर आएगी. यहां अगर आप गुए हुए फोन वापस पाने के लिए शिकायत करना चाहते हैं तो आपको लॉस्ट मोबाइल सेक्शन में जाना होगा.यहां जाने के बाद आपको मोबाइल चोरी की घटना से जुड़ी की सारी जानकारी देनी होगी. मोबाइल के मालिक को भी अपनी जानकारी देनी होगी. आपका मोबाइल कहां से गुम हुआ है से लेकर उसका IMEI नंबर सहित मोबाइल पर्चेज इनवॉइस भी सब्मिट करना होगा. इसके अलाव अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन की जानकारी भी देनी होगी. इसमें ज्यादा समय भी नहीं लगेगा और एक बार शिकायत दर्ज होने के बाद का स्टेटस भी आप जान सकते हैं.

संचार साथी के जरिये अबतक 8,596 मोबाइल फोन की हुई रिकवरी

इस पोर्टल पर दिए गए आंकड़ों से पता चलता है कि इसके जरिये गुम हुए फोन की शिकायत पर अबतक 4,79,515 मोबाइल फोन ब्लॉक किए जा चुके हैं. वहीं, खोए हुए 2,43,376 फोन को ट्रैक किया जा चुका है. जबकि 8,596 मोबाइल फोन की रिकवरी भी की गई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Business ideas: इन 5 बिजनेस को शुरू करने से होगी ताबड़तोड़ कमाई , देखते ही देखते बन सकते हैं करोड़पति
अब चोरी या गुम हुए मोबाइल को कर सकेंगे ट्रैक, सरकार आज देशभर में लॉन्च करेगी Sanchar Saathi पोर्टल
PM Suraksha Bima Yojana: सिर्फ 20 रुपये सालाना प्रीमियम देकर पाएं 2 लाख का इंश्योरेंस, जानें कैसे उठाएं लाभ
Next Article
PM Suraksha Bima Yojana: सिर्फ 20 रुपये सालाना प्रीमियम देकर पाएं 2 लाख का इंश्योरेंस, जानें कैसे उठाएं लाभ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com