
सरकार ने नौकरी करने वाले करोड़ों लोगों को बड़ी राहत दी है. इस बार कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) खातों में सालाना ब्याज काफी जल्दी जमा हो गया है. अभी तक कुल 96.51% खातों में PF ब्याज की रकम ट्रांसफर की जा चुकी है. यानी अगर आप भी नौकरी करते हैं और आपके पास PF अकाउंट है, तो आपका भी पैसा आ चुका हो सकता है.
पिछले साल की तुलना में इस बार ब्याज जल्दी भेजा गया है. 2023-24 में ब्याज अगस्त से दिसंबर के बीच जमा हुआ था, लेकिन इस बार जून से ही पैसा आने लगा. यह खबर करोड़ों नौकरीपेशा लोगों के लिए सीधा फायदा पहुंचाने वाली है.
8.25% की दर से जमा हुआ PF ब्याज
इस साल यानी 2024-25 के लिए सरकार ने PF ब्याज दर 8.25% तय की थी. वित्त मंत्रालय ने 22 मई 2025 को इसकी मंजूरी दी. इसके बाद EPFO ने काम में तेजी लाते हुए 6 जून 2025 की आधी रात से ही खातों में ब्याज जमा करना शुरू कर दिया.
पांच महीने पहले आ गया ब्याज
पिछले साल के मुकाबले इस बार PF ब्याज करीब पांच महीने पहले आ गया है. 2023-24 में अगस्त से शुरू होकर दिसंबर तक ब्याज आया था, लेकिन 2024-25 में जून से ही पैसा आना शुरू हो गया.
4000 करोड़ रुपये का ब्याज हो चुका है ट्रांसफर
श्रम मंत्रालय ने जानकारी दी है कि अब तक करीब 4000 करोड़ रुपये का ब्याज EPF खातों में ट्रांसफर किया जा चुका है. बचे हुए खातों में भी इसी हफ्ते पैसा पहुंच जाएगा.
कैसे पता करें कि आपके PF अकाउंट में ब्याज आया या नहीं?
अगर आप जानना चाहते हैं कि आपके PF खाते में ब्याज आया है या नहीं, तो आप कुछ आसान तरीकों से चेक कर सकते हैं.
1. EPFO वेबसाइट से ऐसे चेक करें
- EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
- ‘Employee' सेक्शन में जाकर ‘Member Passbook' का ऑप्शन चुनें
- अपने UAN नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें
- अब आप अपने पासबुक में ट्रांजेक्शन देख सकते हैं कि ब्याज आया है या नहीं
2. UMANG ऐप से भी कर सकते हैं चेक
- UMANG ऐप डाउनलोड करें
- ऐप खोलकर EPFO सेक्शन में जाएं
- ‘Employee Centric Services' पर जाएं
- ‘View Passbook' पर क्लिक करें
- UAN और OTP डालकर लॉगिन करें
- स्क्रीन पर ट्रांजेक्शन डिटेल्स दिखेंगी, जिससे पता चलेगा ब्याज आया या नहीं
3. SMS भेजकर भी जान सकते हैं बैलेंस
- अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर SMS करें
- मैसेज में लिखें – EPFOHO UAN ENG (अगर इंग्लिश में जानना है)
- हिंदी में जानने के लिए – EPFOHO UAN HIN
- कुछ ही सेकेंड में SMS के जरिए बैलेंस मिल जाएगा
4. मिस्ड कॉल से भी चेक कर सकते हैं PF बैलेंस
- अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 01122901406 पर मिस्ड कॉल दें
- थोड़ी देर में आपके पास PF बैलेंस की जानकारी SMS के जरिए आ जाएगी
जल्दी ब्याज मिलने से कर्मचारियों को फायदा
इस बार EPF ब्याज जल्दी मिलने से कर्मचारियों को राहत महसूस हो रही है. उन्हें अब लंबा इंतजार नहीं करना पड़ा. अगर आपने अभी तक अपना PF अकाउंट चेक नहीं किया है, तो ऊपर बताए गए आसान स्टेप्स से अभी देख सकते हैं कि आपका ब्याज आया है या नहीं.
ये भी पढ़ें- नौकरी बदलते वक्त PF से जुड़ी इन जरूरी बातों का रखें खास ध्यान, नहीं तो फंस सकता है पैसा
हर महीने सैलरी से कटता है PF का पैसा, लेकिन कैसे और कितना जमा होता है? यहां समझिए पूरा कैलकुलेशन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं