Petrol-Diesel Price Today: आज यानी 18 जनवरी 2023 के लिए पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी कर दी गई हैं. जिसके मुताबिक, तेल कंपनियों आज ने राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. हालांकि, राज्य स्तर पर बात करें तो देश के कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल के भाव (Today Petrol Diesel) स्थिर हैं. जबकि कुछ राज्यों जैसे कर्नाटक, पंजाब, तामिलनाडु और पश्चिम बंगाल में पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ है. वहीं, महाराष्ट्र, केरल, ओडिशा, तेलंगाना और यूपी में पेट्रोल-डीजल महंगा हुआ है. ऐसे में आप तेल भरवाने के लिए जाने से पहले पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट (Petrol Diesel latest Price) जरूर चेक कर लें.
महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Prices)
- दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर है.
- मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये और डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है.
- चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये और डीजल की कीमत 94.24 रुपये प्रति लीटर है.
- कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये और डीजल की कीमत 92.76 रुपये प्रति लीटर है.
पेट्रोल डीजल कहां हुआ महंगा कहां सस्ता (Petrol Diesel Rates)
कर्नाटक में पेट्रोल 1 पैसे घटकर 102.48 रुपये और डीजल 1 पैसे घटकर 88.40 रुपये प्रति लीटर हो गया है. इसके अलावा पंजाब में पेट्रोल 13 पैसे घटकर 98.47 रुपये और डीजल 13 पैसे घटकर 88.79 रुपये प्रति लीटर हो गया है. तामिलनाडु में पेट्रोल 43 पैसे घटकर 103.45 रुपये और डीजल 42 पैसे घटकर 95.08 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं, पश्चिम बंगाल में पेट्रोल 44 पैसे घटकर 106.82 रुपये और डीजल 41 पैसे घटकर 93.49 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
वहीं, महाराष्ट्र में पेट्रोल की कीमत में 1 रुपये 21 पैसे की बढ़ोतरी की गई है.जिसके बाद यहां पेट्रोल 107.17 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. जबकि डीजल के दाम 1 रुपये 16 पैसे बढ़े हैं और यह 93.66 रुपये प्रति लीटर हो गया है. महाराष्ट्र के अलावा केरल, ओडिशा, तेलंगाना और यूपी में पेट्रोल-डीजल महंगा हुआ है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं