
Apply Online for New PAN Card : आज के समय में चाहे बैंक अकाउंट खुलवाना हो या लोन के लिए अप्लाई करना,क्रेडिट कार्ड लेना हो या आईटीआर भरना सभी कामों में पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है. लेकिन आपने कभी सोचा है कि अगर पैन कार्ड खो जाए या चोरी हो जाए तो क्या होगा? अगर आपका पैन कार्ड खो जाए तो दोबारा कैसे मिल सकता है? अगर नहीं पता तो कोई बात नहीं, हम आपको कुछ आसान स्टेप्स बताएंगे जिससे आप अपने पैन कार्ड को बिना किसी परेशानी के दोबारा प्राप्त कर पाएंगे.
अगर आपका पैन कार्ड कहीं गिर जाए या चोरी हो जाए तो सबसे पहले आपको अपने नजदीकी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करानी होती है. यदि आपका पैन कार्ड किसी के हाथ लग जाए तो कोई उसका गलत इस्तेमाल ना कर सके.
कैसे करें आवेदन?
आप पैन कार्ड खोने या चोरी होने की स्थिति में डुप्लीकेट पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन अप्लाई कर सकते हैं.यहां हम आपको दोनों तरीका बता दे रहे हैं. जिससे आप ये काम आसानी से करा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं...
ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको एनएसडीएल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- उसके बाद रि प्रिंट पैन कार्ड पर क्लिक करना होगा.
- रिप्रिंट पर क्लिक करने के बाद आपको पैन नम्बर, आधार नम्बर, जन्म तिथि, जीएसटीआईएन नंबर और स्क्रीन पर दिया हुआ कैप्चा दर्ज करें .
- पता और पिन कोड डालकर कन्फ़र्म करें.
- पता वेरीफाई होने के बाद,आपके नंबर पर ओटीपी आएगा.
- ओटीपी दर्ज करने के बाद,आपको पेमेंट करने के लिए कहा जाएगा.
- पेमेंट करने के बाद फॉर्म सबमिट कर दें.
- फॉर्म सबमिट करने के बाद,आपको एक रिसिप्ट मिलेगी.
- आप NSDL की वेबसाइट पर अपने आवेदन की स्टेटस चेक कर सकते हैं .
आप डुप्लीकेट पैन कार्ड के लिए ऑफलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं. आइए इसका प्रोसेस जान लेते हैं...
- आपको ऑफलाइन आवेदन करने के लिए एनएसडीएल की वेबसाइट पर जाना होगा.
- वहां से आपको आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा.
- आपको फॉर्म भरकर,फॉर्म के साथ सरकार द्वारा जारी कोई पहचान पत्र और निवास प्रमाण पत्र लगाना होगा.
- आपको फॉर्म और सभी डॉक्युमेंट्स को अपने नजदीकी पैन केन्द्र पर जाना होगा.
- जिसके बाद 10 से 15 दिन में आपका पैन कार्ड आपके घर डिलीवर हो जाएगा.
आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यमों से अप्लाई करने के लिए 50 रुपए ही फीस देनी होगी.इसके अलावा आप एनएसडीएल की वेबसाइट पर आधार संख्या दर्ज कराकर फ्री में डिजिटल पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- इस तारीख से पहले पैन को आधार से लिंक करवाना जरूरी, वरना बंद हो सकता है आपका PAN कार्ड, जानें आसान तरीका
PAN Card क्यों है जरूरी? जानिए Tax भरने के अलावा कहां-कहां होता है इस्तेमाल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं