
अगर अचानक पैसों का काम पड़ जाए तो ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है. डिजिटल लेंडिंग के इस दौर में लोन लेना अब पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है. PAN कार्ड जो अब तक सिर्फ आपकी पहचान और इनकम टैक्स रिटर्न के लिए इस्तेमाल होता था, अब बैंक और NBFCs उसी के जरिए आपकी क्रेडिट हिस्ट्री चेक करके लोन अप्रूव कर रहे हैं. अब सिर्फ PAN कार्ड के जरिये 5 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन लिया जा सकता है. न ज्यादा कागजों की झंझट, न बैंक की लंबी लाइन.लेकिन इसके लिए कुछ बेसिक चीजों का ध्यान रखना जरूरी है.
सबसे पहले चेक करें अपना क्रेडिट स्कोर
अगर आप 5 लाख रुपए तक का लोन लेना चाहते हैं, तो आपका क्रेडिट स्कोर कम से कम 700 होना चाहिए. स्कोर जितना ज्यादा होगा, लोन मिलने के चांस उतने ही बेहतर होंगे और ब्याज दर भी कम हो सकती है. इसलिए अप्लाई करने से पहले स्कोर जरूर चेक करें और कोशिश करें कि वो 700 से ऊपर हो.
बेस्ट डील के लिए लेंडर्स को करें कंपेयर
हर बैंक और NBFC की लोन देने की शर्तें, ब्याज दरें और प्रोसेस थोड़ा अलग होता है. इसलिए किसी भी एक को चुनने से पहले ऑनलाइन कंपेयर करना बेहतर रहेगा. कुछ डिजिटल लेंडर्स PAN कार्ड से जुड़ी आपकी क्रेडिट रिपोर्ट देखकर पहले से अप्रूव्ड लोन भी ऑफर करते हैं.
ऑनलाइन फॉर्म भरें
लोन के लिए आपको अपने चुने हुए लेंडर की वेबसाइट या ऐप पर जाकर 5 लाख का अमाउंट और 12 से 60 महीने की टेन्योर सिलेक्ट करनी होगी. नाम, फोन नंबर, जॉब डिटेल्स, सैलरी और PAN जैसी बेसिक जानकारी भरनी होती है. PAN डालते ही आपकी क्रेडिट रिपोर्ट ऑटोमैटिकली फेच हो जाती है जिससे प्रोसेस काफी सिंपल हो जाता है.
डिजिटली अपलोड करें जरूरी डॉक्युमेंट्स
PAN कार्ड के अलावा आधार कार्ड, सैलरी स्लिप या बैंक स्टेटमेंट और पासपोर्ट साइज फोटो भी अपलोड करनी होती है. अगर आप सेल्फ-एम्प्लॉयड हैं, तो ITR या बिजनेस से जुड़े डॉक्युमेंट्स लग सकते हैं. पूरा KYC ऑनलाइन ही हो जाता है.
फॉर्म सबमिट करें और अप्रूवल का इंतजार करें
सारी डिटेल्स भरने और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद लेंडर आपकी जानकारी वेरीफाई करेगा और क्रेडिट चेक करेगा. अगर आप एलिजिबल हैं तो लोन जल्दी अप्रूव हो जाएगा. कुछ मामलों में ये सिर्फ कुछ घंटों में हो जाता है और 24 से 48 घंटे में पैसा सीधे आपके बैंक अकाउंट में आ सकता है. बस ध्यान रखें कि EMI टाइम पर भरें, वरना लेट फीस और क्रेडिट स्कोर पर असर पड़ सकता है.
तो 5 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन अब मुश्किल बात नहीं. ना बैंक की लाइन, ना भारी-भरकम डॉक्युमेंटेशन. शर्त बस केवल इतनी है कि आपकी बैंकिंग हिस्ट्री यानी क्रेडिट स्कोर खराब नहीं होना चाहिए. अगर वो सही है तो, बस सही लेंडर चुनिए, ऑनलाइन अप्लाई कीजिए और कुछ ही घंटों में पैसा आपके अकाउंट में. तकनीक के इस दौर में लोन पाने की ये सुविधा बेहद मददगार साबित हो सकती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं