
15 सितंबर. इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने की आज आखिरी तारीख (Income Tax Return 2025) है. बस कुछ घंटे बचे हैं. डेडलाइन बढ़ने की अब गुंजाइश कम है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट पहले ही साफ कर चुका है कि ITR की समय सीमा 15 सितंबर 2025 तक ही है. जैसा कि हर बार होता है आखिरी दिन हर काम करने की आदत से मजबूर लोगों पर बुरी गुजर रही है. कभी पोर्टल हैंग हो रहा है, तो कभी वह खुल नहीं रहा. सोशल मीडिया पर कई लोग इस तरह की शिकायत कर रहे हैं. साथ ही गुजारिश भी चल रही है- बस एक मौका और दे दीजिए. देखिए एक्स पर किस तरह से टैक्सपेयर्स अपना दर्द बयां कर रहे हैं...
इतनी शक्ति हमें देना दाता....



अब तक कितने लोगों ने फाइल किया रिटर्न
इस बीच लेटलतीफ टैक्सपेयर्स के गम और गुस्से के बीच इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ट्वीट कर शाम तक 7 करोड़ लोगों के टैक्स रिटर्न फाइल करने की जानकारी दी है. 14 सितंबर तक 6.69 करोड़ आईटीआर फाइल किए जा चुके थे. इनमें से 6.03 करोड़ वेरिफाई हो चुके थे और 4 करोड़ से ज्यादा आईटीआर प्रोसेस भी हो गए थे. अनुमान है कि आखिरी दिन करीब 1 करोड़ लोग टैक्स फाइलिंग कर सकते हैं.

हर साल बढ़ रही है आईटीआर फाइलिंग
पिछले कुछ सालों में आईटीआर फाइलिंग लगातार बढ़ रही है. असेसमेंट ईयर 2023-24 में 6.77 करोड़ रिटर्न फाइल हुए थे, जबकि 2022-23 में यह संख्या 5.82 करोड़ और 2021-22 में 5.77 करोड़ थी. इस साल उम्मीद है कि फाइलिंग की संख्या 7.8 करोड़ तक पहुंच सकती है.
आखिरी दिन यूजर्स को आ सकती हैं दिक्कतें
चार्टर्ड अकाउंटेंट और टैक्स एक्सपर्ट्स का कहना है कि पोर्टल सामान्य रूप से काम कर रहा है, लेकिन आखिरी दिन यूजर्स को दिक्कतें आ सकती हैं. वहीं, सीबीडीटी के अधिकारियों का कहना है कि सिस्टम स्टेबल है और ज्यादातर दिक्कतें ब्राउजर सेटिंग्स की वजह से होती हैं. पिछले साल पोर्टल ने एक ही दिन में रिकॉर्ड 70 लाख रिटर्न प्रोसेस किए थे.
आईटीआर की डेडलाइन बढ़ाने को लेकर अफवाह
हाल ही में सोशल मीडिया पर खबरें चल रही थीं कि आईटीआर की डेडलाइन बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी गई है. लेकिन आईटी डिपार्टमेंट ने साफ किया है कि यह खबर फर्जी है. डेडलाइन 15 सितंबर 2025 ही है और इसे आगे नहीं बढ़ाया जाएगा.
अगर आपने अब तक अपना आईटीआर फाइल नहीं किया है तो तुरंत पोर्टल पर लॉगइन करें और फाइलिंग पूरी करें, वरना आपको पेनल्टी का सामना करना पड़ सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं