Aadhaar Card Update: आधार कार्ड आज के समय में हमारे लिए काफी जरूरी डॉक्यूमेंट बन गया है. कई सरकारी सेवाओं का लाभ उठाने या डॉक्यूमेंट को वेरिफाई करने के लिए आधार को अनिवार्य कर दिया गया है. जिसमें आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाता है. इसलिए आधार कार्ड के साथ वही मोबाइल नंबर लिंक (Mobile Numbers Linked To Aadhar Card) होना चाहिए जो आपके मौजूद है. हालांकि,कई बार ऐसा होता है कि आप अपना फोन खो देते हैं या किसी वजह से आपको अपना मोबाइल नंबर बदलना पड़ता हैं. अगर आपने कोई नया मोबाइल नंबर लिया है और आप अपने आधार कार्ड में इस नए नंबर को अपडेट (Aadhar Card Me Mobile Number Update Kaise Kare) करना चाहते हैं तो आपके लिए ये जरूरी खबर है.
सबसे पहले ये जान लें कि अगर आपका मोबाइल खो गया है, जिसका नंबर आधार कार्ड से लिंक (Link Aadhar with Mobile) था तो क्या करना चाहिए? अगर आपका आधार कार्ड से लिंक नंबर (Aadhaar Card Mobile Link) हुआ बंद हो चुका है या फिर आपके पास नंबर मौजूद नहीं है, तो ऐसे कंडीशन में आपको नज़दीकी आधार एनरोलमेंट सेंटर या आधार सेवा केंद्र पर जाना होगा. जहां आप अपने मोबाइल नंबर को अपडेट (Aadhaar Card Mobile Number Update) करा सकते हैं, क्योंकि आप आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर ऑनलाइन नहीं बदल पाएंगे.
Update Or Link Your Mobile Number To Your Aadhaar Card Using These Steps:
यहां हम आपको कुछ आसान तरीके बताने जा रहे हैं जिससे आप बिना किसी परेशानी के आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर बदल सकते हैं.आप आधार कार्ड में फोन नंबर चेंज (Change Mobile Number in Aadhaar) करने के लिए नीचे दिए स्टेप को फॉलो कर लें.
- इसके लिए आप अपने नजदीकी आधार इनरोलमेंट सेंटर यानी आधार नामांकन केंद्र में जाएं.
- आधार में अपना मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए आपको कोई डॉक्यूमेंट ले जाने की जरूरत नहीं है. आपको बस अपना आधार कार्ड लेकर जाना है.
- वहां जाने के बाद काउंटर से आधार अपडेट या करेक्शन फॉर्म लेकर भर लें.
- इसके बाद वहां मौजूद आधार कार्ड एक्जीक्यूटिव के पास फॉर्म जमा कर दें.
- यहां आपको अपना बायोमेट्रिक्स वेरिफाई करवाना होगा .
- आधार कार्ड में फोन नंबर अपडेट करने के लिए आपको 50 रुपये फीस के तौर पर देना होगा. इसके बाद आपका नंबर अपडेट कर दिया जाएगा.
- ये सारा काम हो जाने के बाद आपको एक एक्नॉलेजमेंट स्लिप दी जाएगी, जिसमें अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) होगा. इसके जरिये आप आधार अपडेट रिक्वेस्ट के स्टेटस को चेक कर पाएंगे.
- UIDAI के डेटाबेस में आपका मोबाइल नंबर 90 दिनों के भीतर अपडेट हो जाएगा. यानी जिस दिन आप आधार सेंटर जाकर फॉर्म भर कर देंगें उसके एक महीने के भीतर आपका मोबाइल नंबर बदल जाएगा.
आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक है या नहीं?
आधार कार्ड में ऑनलाइन किसी भी तरह का बदलाव करने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक (Aadhar Card Mobile Number Link) करना होगा. वहीं, आधार से संबंधित ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए आपका मोबाइल नंबर UIDAI के डेटाबेस में रजिस्टर होना चाहिए. अगर ऐसा नहीं हुआ तो आप कई तरह की सेवाओं का लाभ नहीं उठा पाएंगे. इसलिए आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक (Aadhar Card Mein Mobile Number Kaise jode)है या नहीं यह चेक कर लें.अगर लिंक नहीं हैं तो इसे बिना देर किए अपडेट करा लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं