Aadhaar Card: 5 साल से कम है बच्चे की उम्र तो ऐसे बनवाएं आधार कार्ड, इन चीजों का रखें ध्यान

मौजूदा समय में भारतीय नागरिकों के लिए सबसे महत्वपूर्ण पहचान पत्रों में से एक है. हर छोटे बड़े काम के लिए आपको आधार की जरूरत पड़ सकती है. इसलिए बच्चों के लिए भी आधार बनवाना एक समझदारी भरा फैसला है.   

Aadhaar Card: 5 साल से कम है बच्चे की उम्र तो ऐसे बनवाएं आधार कार्ड, इन चीजों का रखें ध्यान

How To Aadhaar : 0 से 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए भी बनवा सकते हैं आधार. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली:

आधार कार्ड (Aadhaar Card) भारत में एक इंपॉर्टेंट डॉक्युमेंट है. वयस्कों से लेकर बच्चों तक की पहचान के लिए अब यह सबसे जरूरी डॉक्युमेंट है. अगर आप के घर में भी कोई छोटा बच्चा है और आप उसके लिए आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं तो UIDAI आपको यह ऑप्शन देता है. 

बायोमेट्रिक डेटा की जरूरत नहीं 

अगर आपके बच्चे की उम्र 5 साल से कम है तो उसे बायोमेट्रिक डेटा देने की जरूरत नहीं होती. 5 साल का होने के बाद ही उसे बायोमैट्रिक देने की जरूरत होगी. 

जरूरी डॉक्यूमेंट्स 

  • बच्चे का ऑरिजनल बर्थ सर्टिफिकेट.
  • माता-पिता में से किसी एक का आधार कार्ड.
  • वैरिफिकेशन के लिए दोनों डॉक्यूमेंट की ऑरिजनल कॉपी.

Update Your Aadhaar : आधार कार्ड पर खुद अपडेट कर पाएंगे अपनी डिटेल्स, जानिए क्या करना है

ऐसे करें अप्लाई 

इसके लिए आपको आधार एनरॉलमेंट सेंटर पर जाने की जरूरत पड़ेगी. इसके लिए एनरॉलमेंट सेंटर जाने से पहले आप पहले ही ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कर लें जिसमें आपको इंतजार न करना पड़े. साथ ही अप्वॉइंटमेंट बुक करने से पहले सारे जरूरी डॉक्युमेंट्स अपने पास तैयार रखें. इसके बाद आपको ये करना है-

  • UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
  • 'गेट आधार' सेक्शन के नीचे बुक अपॉइंटमेंट पर क्लिक करें.
  • लोकेशन की जानकारी डालें और अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए प्रोसीड ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • 'न्यू आधार' ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • मोबाइल नंबर डालें और OTP जेनेरेट करें.
  • इसके बाद निजी जानकारी डालकर प्रोसीड ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद अपने अपॉइंटमेंट के लिए टाइम और स्लॉट चुनें.
  • 'नेक्सट' ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अपनी जानकारी को एक बार ध्यान से चेक कर लें, फिर सबमिट बटन पर क्लिक करके एनरॉलमेंट सेंटर के लिए अपॉइंटमेंट बुक कर लें.
  • आपको बच्चे का बायोमीट्रिक डेटा 5 साल की उम्र के बाद अपडेट कराना पड़ेगा. 
  • एनरॉलमेंट सेंटर पर एक एनरोलमेंट नंबर दिया जाएगा, जिसके जरिए आप आधार का स्टेटस पता कर सकते है.
  • एनरोलमेंट के 90 दिनों के भीतर आधार आपको घर के पते पर मिल जाएगा.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मौजूदा समय में भारतीय नागरिकों के लिए सबसे महत्वपूर्ण पहचान पत्रों में से एक है. हर छोटे बड़े काम के लिए आपको आधार की जरूरत पड़ सकती है. इसलिए बच्चों के लिए भी आधार बनवाना एक समझदारी भरा फैसला है.