दिल्ली मेट्रो ने 4 सितंबर को रिकॉर्ड 71.03 लाख दैनिक यात्री यात्राएं दर्ज कीं जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है. इसके साथ ही मेट्रो ने कुछ दिन पहले बनाए गए अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया. इससे पहले 29 अगस्त को यह आंकड़ा 69.94 लाख का था. यात्रा या लाइन उपयोग की गणना यात्रियों द्वारा अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए उपयोग किए जाने वाले गलियारों की संख्या से की जाती है.
दिल्ली मेट्रो के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने सोमवार को अभूतपूर्व 71.03 लाख यात्रियों की यात्रा दर्ज करके पिछले सप्ताह बनाए गए अपने उच्चतम यात्री यात्रा रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जो दिल्ली मेट्रो पर अब तक की सबसे अधिक दैनिक यात्री यात्रा है.”
मेट्रो के मुताबिक, 29 अगस्त से पहले, 28 अगस्त को सबसे अधिक यात्री यात्रा संख्या 68.16 लाख दर्ज की गई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं