Bank Holiday in August 2024: भारतीय रिज़र्व बैंक ने अगस्त महीने के लिए बैंक छुट्टियों की लिस्ट (August Bank Holidays Full List) जारी कर दी है. आमतौर पर, दूसरे दूसरा और चौथे शनिवार और सभी रविवार के दिन बैंक बंद (Bank Holidays 2024 in India) रहते हैं. इसके अलावा, राष्ट्रीय और राज्य-स्तर पर होने वाले त्योहारों पर भी बैंक बंद रह सकते हैं. राष्ट्रीय त्योहारों जैसे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूरे देश में बैंक बंद रहते हैं, जबकि राज्य-स्तरीय त्योहारों पर सिर्फ उसी राज्य में बैंक बंद होते हैं.
अगस्त महीने में कुल 13 दिन बैंक बंद
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ऑफिशियल बेवसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, अगस्त महीने में कुल 13 दिन बैंक बंद (Bank Holidays 2024) रहेंगे. इसमें रविवार और महीने के दूसरे और चौथे शनिवार शामिल हैं. इस दौरान सरकारी और प्राइवेट दोनों सेक्टर के बैंकों (August 2024 bank holidays) में कामकाज नहीं होगा. इस महीने इतनी ज्यादा छुट्टियां होने के कारण, आपको लिए बैंक से जुड़े कामों को समय पर निपटाना ज़रूरी है. ऐसे में अगर बैंकिंग से जुड़े आपके काम अटके हैं तो अगस्त में बैंक जाने से पहले बैंक हॉलिडे लिस्ट (August Bank Holiday List) जरूर चेक कर लें.
यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगस्त में कब -कब बैंक की छुट्टियां (Bank Holidays 2024 in India) रहने वाली हैं. तो चलिए जानते हैं...
अगस्त 2024 में बैंकों की साप्ताहिक छुट्टियां:
4 अगस्त 2024: रविवार के चलते देश भर में बैंक बंद रहेंगे.
10 अगस्त 2024: महीने के दूसरे शनिवार के चलते देश भर में बैंक बंद रहेंगे.
11 अगस्त 2024: रविवार के चलते देश भर में बैंक बंद रहेंगे.
18 अगस्त 2024: रविवार के चलते देश भर में बैंक बंद रहेंगे.
25 अगस्त 2024: रविवार के चलते देश भर में बैंक बंद रहेंगे.
31 अगस्त 2024: महीने के चौथे शनिवार के चलते देश भर में बैंक बंद रहेंगे.
इसके अलावा, स्वतंत्रता दिवस ( Independence Day 2024), रक्षाबंधन ( Raksha Bandhan 2024) और जन्माष्टमी (Janmashtami 2024) के अवसर पर भी बैंक बंद (Bank Holiday August) रहेंगे. तो चलिए इसके बारे में जानते हैं...
- 3 अगस्त 2024: केर पूजा के मौके पर अगरतला में बैंक बंद रहेंगे.
- 8 अगस्त 2024: तेंदोंग लो रुम फात के अवसर पर सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे.
- 13 अगस्त 2024: देशभक्त दिवस के अवसर पर मणिपुर में बैंक बंद रहेंगे.
- 15 अगस्त 2024: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश भर के सभी बैंक बंद रहेंगे.
- 19 अगस्त 2024: रक्षाबंधन के मौके पर उत्तर प्रदेश,गुजरात, ओडिशा,त्रिपुरा,उत्तराखंड, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे.
- 20 अगस्त 2024: केरल में श्री नारायण गुरु जयंती के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे.
- 26 अगस्त 2024: जनमाष्टमी या कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर गुजरात, ओडिशा, चंडीगढ़, तमिलनाडु, उत्तराखंड, सिक्किम, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, जम्मू, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, मेघालय, हिमाचल प्रदेश और श्रीनगर में बैंक बंद बैंक बंद रहेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं