विज्ञापन
This Article is From Dec 09, 2021

500 रुपये के नोट पर हरी पट्टी को लेकर कंफ्यूज़न, असली या नकली...? PIB ने किया फैक्ट चेक

500 rupees fake note : एक वीडियो में कहा जा रहा था कि ऐसा 500 का नोट जिसमें आगे की तरफ हरी पट्टी रिजर्व बैंक के गवर्नर के हस्ताक्षर के ज्यादा पास न दिखाई देकर गांधी जी की तस्वीर के ज्यादा करीब दिखाई दे, तो वो नोट नकली है. इसपर पीआईबी ने एक ट्वीट कर हकीकत बताई है.

500 रुपये के नोट पर हरी पट्टी को लेकर कंफ्यूज़न, असली या नकली...? PIB ने किया फैक्ट चेक
500 के नकली नोट को लेकर फैली थीं अफवाहें, PIB ने किया फैक्ट चेक. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

अकसर करेंसी नोटों को लेकर बाजार में कोई न कोई खबर या अफवाह उड़ने लग जाती है. अकसर नोटों के अलग-अलग फीचर्स को लेकर हवा उड़ा दी जाती है कि अगर किसी नोट में ऐसा कुछ निशान दिख रहा है, तो वो नकली है, वगैरह-वगैरह.  अब चलन में मौजूदा 500 के नोटों को लेकर भी हाल ही में एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक फीचर की वजह से इसे नकली बताया जा रहा था, लेकिन प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो या PIB ने इस वीडियो का फैक्ट चेक किया है. 

दरअसल, एक वीडियो में कहा जा रहा था कि ऐसा 500 का नोट जिसमें आगे की तरफ हरी पट्टी रिजर्व बैंक के गवर्नर के हस्ताक्षर के ज्यादा पास न दिखाई देकर गांधी जी की तस्वीर के ज्यादा करीब दिखाई दे, तो वो नोट नकली है, उसे ना लें.

इसपर पीआईबी ने एक ट्वीट कर कहा है कि 'एक वीडियो में यह चेतावनी दी जा रही है कि ₹500 का ऐसा कोई भी नोट नहीं लेना चाहिए, जिसमें हरी पट्टी आरबीआई गवर्नर के सिग्नेचर के पास न होकर गांधीजी की तस्वीर के पास हो.' पीआईबी ने बताया कि ये वीडियो फर्जी है और आरबीआई के अनुसार दोनों ही तरह की हरी पट्टियों वाले 500 के नोट असली और वैध हैं.

बता दें कि आरबीआई की एक साइट है paisaboltahai.rbi.org.in, जिसमें आरबीआई देश के अलग-अलग नोटों के फीचर्स की जानकारी दी जाती है. 

500 के नोट के बारे में दिलचस्प बातें

इस साइट के मुताबिक, 500 के नोट में 17 अलग-अलग फीचर्स हैं. इस नोट का आकार 66 mm x 150 mm है. इस नोट का थीम कलर स्टोन ग्रे रखा गया है. नोट के दोनों ओर ज्यामितीय पैटर्न भी इसी कलर में बने हुए हैं. नोट के पिछले हिस्से पर लाल किले का चित्र बना हुआ है, जिसका कलर इसी थीम पर है. इसमें सिक्योरिटी थ्रेड के साथ 'भारत' और 'RBI' शब्द लिखा हुआ है, जिसका कलर नोट उठाने पर हरा से नीला हो जाता है. 

अगर आप 500 के नोट के बारे और दूसरे करेंसी नोट के दिलचस्प फीचर्स के बारे में जानना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com